दुनिया की सबसे पसंदीदा कारों से टक्कर लेगी किआ की ये कार, मिलेंगे धांसू फीचर्स


New Kia K4

किआ ने शोकेस की नई K4 सेडान

Kia K4 Sedan Revealed: 29 मार्च 2024 से 8 अप्रैल 2024 के बीच न्यूयार्क ऑटो शो का आयोजन होना है। न्यूयॉर्क ऑटो शो में विभिन्न कंपनियां अपनी आने वाली कारों को शोकेस करेंगे। लेकिन ऑटो शो की शुरुआत से पहले ही कोरियाई कार निर्माता कंपनी किआ ने कुछ ऐसा किया है जिसकी वजह से ग्लोबल मार्केट में हलचल मच गई है। हाल ही में किआ ने अपनी नई सेडान K4 को शोकेस किया है। ग्लोबल मार्केट में यह कार होंडा सिविक और टोयोटा कोरोला जैसी दुनिया की सबसे पसंदीदा कारों से मुकाबला करेगी। आईए जानते हैं किआ K4 में आपको क्या कुछ खास देखने को मिल सकता है।

खूबसूरत है डिजाइन

किआ की यह कार देखने में बहुत ही खूबसूरत लगती है. फ्रंट में इस कार में L शेप के वर्टिकल LED हेडलैंप देखने को मिलते हैं। कार की रूफ लाइन स्लोपिंग है और पीछे की तरफ विंडस्क्रीन बहुत बड़ी है। इससे इस कार को लिफ्ट बैक कूपे जैसा लुक मिलता है। कार में पीछे की तरफ L शेप वाली टेललाइट्स देखने को मिलती हैं।

यह भी पढ़ें:

इंटीरियर और लॉन्च डेट

किआ K4 में आपको ड्यूल स्क्रीन डिस्प्ले मिलता है और डिस्प्ले के साथ ही कुछ फिजिकल बटन भी देखने को मिलते हैं। इस डिस्प्ले को कंट्रोल करने के लिए फिजिकल बटन के साथ-साथ रोटरी कंट्रोलर भी कार में दिया गया है। कार में आपको टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील देखने को मिलता है, जो नीचे की तरफ से फ्लैट है। 27 मार्च को इस कार को जनता के लिए शोकेस किया जाएगा। इस साल के अंत तक यह कार ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दी जाएगी। ग्लोबल मार्केट में यह कार दुनिया की सबसे पसंदीदा कारों में से एक टोयोटा कोरोला का मुकाबला करेगी। रिपोर्ट्स की मानें है तो यह कार भारत में लॉन्च नहीं होगी क्योंकि किआ भारत में सिर्फ एसयूवी कारें लॉन्च करना चाहती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *