उज्जैन2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- बगैर परमिट, फिटनेस, लाइसेंस, बीमा व वर्दी-नेम प्लेट के चला रहे थे ऑटो रिक्शा
भास्कर संवाददाता | उज्जैन
शहर में यातायात पुलिस ने शनिवार से ऑटो रिक्शा की चैकिंग शुरू कर दी। पहले ही दिन 30 ऑटो चालक जुर्माना सहित अन्य कार्रवाई के दायरे में आए है। दावा किया जा रहा है कि चैकिंग लगातार होगी। हाल ही में एक नाबालिग के साथ ऑटो चालक द्वारा दुष्कर्म का मामला सामने आया। इस घटना की देशभर में निंदा हुई। ऑटो रिक्शा को लेकर शुरू की गई चैकिंग को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।
इस बार की चैकिंग बेहद बारीकी से की जा रही है। परमिट, फिटनेस, लाइसेंस, बीमा व वर्दी-नेम प्लेट तो चैक किए ही जा रहे हैं। पुलिस इस बार चालकों की पूरी हिस्ट्री पता करने का प्रयास कर रही है। वैसे तो पुलिस के पास यूनिक नंबर वाले ऑटो रिक्शा के चालकों के नाम-पता पहले से ही दर्ज है लेकिन जिनके ऑटो रिक्शा के यूनिक नंबर नहीं है, उन्हें गंभीरता से लिया जा रहा है। ऐसे चालकों को यातायात थाने से यूनिक नंबर लेने की समझाइश दी जा रही है। इसके अलावा इनके नाम-पता नोट कर किए जा रहे हैं, ताकि इस बात का पता लगाया जाए कि चालक ने जो जानकारी दी है, वह सही है या नहीं। यातायात टीआई दिलीपसिंह परिहार ने बताया कि पहले दिन की चैकिंग में करीब 30 ऑटो चालकों पर जुर्माना आदि की कार्रवाई की गई है। ये कार्रवाई परमिट, फिटनेस, लाइसेंस, बीमा व वर्दी-नेम प्लेट के अभाव के चलते की गई है। परिहार ने कहा कि पहले दिन की चैकिंग में कोई भी ऑटो चालक शराब के नशे में नहीं मिला। उन्होंने बताया कि इस तरह की चैकिंग आगे भी लगातार जारी रहेगी।