अरशद खान/ देहरादून: देश में क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत होते ही उसकी दीवानगी आलम कोने-कोने में देखने को मिल रहा है. टीम इंडिया के फैंस भी नीली जर्सी को जमकर सपोर्ट कर रहे हैं. वहीं इस दौरान राजधानी देहरादून में एक कैफे की ओर से अपने कस्टमर के लिए एक विशेष ऑफर जारी किया गया है. जिसमें उनके द्वारा अपने कस्टमर के साथ क्विज गेम खेला जाता है और इसमें कस्टमर को उनके दो सवालों के सही जवाब देने होते हैं. दोनों सही जवाब मिलने पर रेस्टोरेंट की ओर से कस्टमर को बिल पर 10% की छूट दी जा रही है. जी हां देहरादून के एफ.आर.आई के सामने स्थित टकाटक कैफे एंड रेस्ट्रो टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए अपने कस्टमर को यह ऑफर दे रहा है. यहां के सभी कर्मचारी क्रिकेट प्रेमी है और टीम इंडिया के बहुत बड़े फैन हैं और इस पूरे क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान वह अपने कस्टमर के साथ यह क्वीज गेम खेलने वाले हैं.
लोकल 18 से बातचीत करते हुए टकाटक कैफे एंड रेस्ट्रो के मैनेजर चंद्र प्रकाश शर्मा बताते हैं कि क्रिकेट वर्ल्ड कप इस बार भारत में हो रहा है और इससे भी अच्छी बात है कि टीम इंडिया काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. वह कहते हैं कि उनका स्टॉफ और उनका कैफे टीम इंडिया को फुल सपोर्ट कर रहा है. इसके लिए उन्होंने कस्टमर के लिए क्वीज प्रतियोगिता आयोजित की हुई है. कैफे में बैठकर खाने वाले कस्टमर्स से दो सवाल क्रिकेट से संबंधित पूछे जाते हैं यदि कस्टमर सही जवाब देता है तो उनको प्रत्येक सवाल पर पांच प्रतिशत की छूट उनके बिल पर दी जा रही है. यानी कि यदि कोई कस्टमर दोनों सवालों के सही जवाब देता है तो उसको दस प्रतिशत की छूट बिल पर मिलेगी.
सिर्फ 40 रुपये में लाजवाब छोले-भटूरे
वह आगे कहते हैं कि इससे हटकर यदि टकाटक कैफे एंड रेस्ट्रो कर ली जाए तो यहां पर बेस्ट क्वालिटी फूड कस्टमर को सर्व किया जाता है. उनके रेस्टोरेंट के आसपास कोई मल्टी क्यूज़ीन कैफे या रेस्टोरेंट इतने सस्ते दाम पर व्यंजन सर्व नहीं करता है जितना सस्ता वह अपने कस्टमर को दे रहे हैं. उनके यहां 40 रुपये में छोले भटूरे का स्वाद लिया जा सकता है बल्कि बाहर लगने वाली कार्ट पर इस डिश का रेट 50 रुपए है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके रेट मुनासिब है.
.
FIRST PUBLISHED : October 16, 2023, 15:48 IST