इंदौर12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

देवास नाका के पास तलावली चांदा में बन रही प्रदेश की दूसरी आधुनिक फूड एंड ड्रग लैब बनकर तैयार है। 4 साल से चल रहे निर्माण के बाद अब जाकर लैब में हाईटेक टेस्टिंग मशीनों के इंस्टॉलेशन का काम पूरा हो चुका है। लैब में सभी तरह के खाद्य पदार्थों की जांच के लिए मशीनें लगाई गई हैं। उम्मीद थी कि मार्च माह में लैब शुरू कर दी जाएगी, लेकिन आचार संहिता के कारण फीता न कटने की वजह से अब यह सौगात जून तक ही मिल पाएगी।
दरअसल, खाद्य सुरक्षा विभाग लैब के शुभारंभ के लिए उप