दूसरे दिन ‘द गोट लाइफ’ की कमाई में आई गिरावट, फिल्म ने देशभर में छापे इतने करोड़


नई दिल्ली. साउथ सिनेमा के स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ‘आदुजीविथम- द गोट लाइफ’ 28 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इसे दर्शक खूब पसंद कर रहे है. फिल्म की अनूठी कहानी और पृथ्वीराज सुकुमारन की दमदार अदाकारी ने लोगों का दिल जीत लिया है. मलयालम भाषा में बनी ‘आदुजीविथम- द गोट लाइफ’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कलेक्शन किया है. अब जानिए दूसरे दिन फिल्म की कितनी कमाई हुई है.

पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ‘आदुजीविथम- द गोट लाइफ’ ने पहले दिन देशभर में 7.6 करोड़ की कमाई की थी. मूवी ने सबसे ज्यादा कलेक्शन मलयालम भाषा में 6.55 करोड़ रुपये का किया था. वही, अब इसके दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं. सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक, पृथ्वीराज सुकुमारन की ‘आदुजीविथम- द गोट लाइफ’ के दूसरे दिन की कमाई में गिरावट आई है. मूवी ने शुक्रवार को देशभर में 6.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है.

फिल्म ने देशभर में कर लिया इतना कलेक्शन
दूसरे दिन ‘आदुजीविथम- द गोट लाइफ’ ने मलयालम में 5.27 करोड़, कन्नड़ में 5 लाख, तमिल में 60 लाख, तेलुगु में 50 लाख और हिंदी भाषा में 8 लाख की कमाई की है. इस तरह पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ने सिर्फ दो दिन में भारत में 14.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.

पहले दिन तोड़ा ‘मंजुम्मेल बॉयज़’ का रिकॉर्ड
साल 2024 में रिलीज हुई ‘मंजुम्मेल बॉयज़’ मलयालम की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुईस जिसने 200 करोड़ कमाई की थी. इस फिल्म ने पहले दिन 3.9 करोड़ का कलेक्शन किया था. इस रिकॉर्ड को ‘आदुजीविथम- द गोट लाइफ’ ने पहले दिन ही ध्वस्त कर दिया. पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ने ओपनिंग डे पर 7.6 करोड़ की कमाई कर ‘मंजुम्मेल बॉयज़’ के पहले दिन की कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

क्या है कहानी?
‘आदुजीविथम- द गोट लाइफ’ में दिखाया गया है कि जब कोई दूसरे देश में जाकर कोई फंस जाता है, तो उसके साथ क्या कुछ हो सकता है. लोग किस तरह खाना-पानी के लिए तरस जाते हैं. उनकी हालत बदतर हो जाती है. इस फिल्म के कई सीन्स झकझोर कर रख देने वाले हैं. फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन ने नजीब का किरदार निभाया है.

बताते चलें कि फिल्म ‘आदुजीविथम-द गोट लाइफ’ का निर्देशन ब्लेसी ने किया है. फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन के अलावा अमाला पॉल, जिमी जीन लुइस, शोभा मोहन, केआर गोकुल, तालिब अल बलुशी जैसे सितारों ने अहम भूमिका निभाई है.

Tags: Box Office Collection, Entertainment news., Prithviraj Sukumaran, South cinema


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *