देश का बेटा मोहम्मद शमी जिंदाबाद…’दशरथ’ और ‘विश्वामित्र’ ने लगाए नारे, जब भारत के मैच जीतते ही थम गई रामलीला


वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल में भारत की जीत का जश्न वैसे तो चारों तरफ मनाया जा रहा था, लेकिन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कुछ अलग ही तरीके से भारतीय टीम को जीत की बधाई दी गई. जैसे ही भारतीय टीम ने अपनी प्रतिद्वंदी टीम न्यूजीलैंड को क्रिकेट के मैदान में धूल चटाई, वैसे ही प्रयागराज में एक जगह हो रही रामलीला थम गई और कलाकारों ने हाथों में तिरंगा झंडा लहराकर भारतीय टीम को बधाई दी. इस दौरान मैच के हीरो रहे गेंदबाज मोहम्मद शमी के समर्थन में जमकर नारे लगाए गए. इतना ही नहीं, विराट कोहली, भारत जिंदाबाद और ‘जीतेगा भाई जीतेगा इंडिया यह वर्ल्ड कप जीतेगा’ जैसे नारे रामलीला के मंच से लगाए गए. 

दरअसल, विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत ने अब तक अपने सारे मैच जीते लेकिन सेमीफाइनल इसलिए भारतीयों के लिए महत्वपूर्ण था, क्योंकि यह फाइनल के रास्ते पर पहुंचने का एक जरिया था. लिहाजा, भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड जब मुकाबले में हरा दिया तो भारत में मानो चारों तरफ जीत का जश्न मनाया जाने लगा.  

बता दें कि भले ही दशहरा खत्म हो गया हो, लेकिन अभी भी रामलीला का सिलसिला थमा नहीं है. प्रयागराज के करेहदा गांव में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है. 15 से शुरू हुई रामलीला 22 नवंबर तक चलेगी.  देखें Video:-

Advertisement

गांव के आयोजन कमेटी में शामिल समाजसेवी लल्लन पटेल और ज्ञान बाबू केसरवानी ने बताया कि 47 साल से रामलीला मंचन किया जाता है. सबसे खास बात इस रामलीला शामिल होने वाले कलाकार अधिकतर इसी गांव से ताल्लुक रखते हैं. 13 साल पहले शुरू हुई इस रामलीला में आज राम जन्म, विश्वामित्र आगमन और ताड़का वध, मारीच दरबार तक खेला जाएगा. 

रामलीला कमेटी के अध्यक्ष लल्लन पटेल संचालक मणिराज सिंह पटेल, मैनेजर अश्वनी चौरसिया, उपाध्यक्ष एडवोकेट राम गोपाल सिंह पटेल, राम सिंह पटेल उर्फ मुन्ना, दयाराम कुशवाहा कथा कमेटी के मंत्री ज्ञान बाबू  सदस्य के साथ ग्रामीणों ने रामलीला देखने में शामिल हुए. 

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया. इसी के साथ रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने फाइनल में एंट्री कर ली है. इस मैच में विराट कोहली ने 50वां वनडे शतक जड़कर इतिहास रच दिया. वहीं, जब न्यूजीलैंड की बैटिंग आई तो भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 7 विकेट लेकर कीवी टीम को समेट दिया.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *