जयपुर9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
![राजस्थान फोटो फेस्टिवल के तहत जयपुर में फूड फोटोग्राफी एग्जीबिशन पर 10 और 11 फरवरी तक 2 दिवसीय आयोजन जवाहर कला केंद्र में होगा। - Dainik Bhaskar](https://static.beescdn.com/news.myworldfix.com/2024/02/20240207234028629.jpg?x-oss-process=image/auto-orient,1/quality,q_90/format,webp)
राजस्थान फोटो फेस्टिवल के तहत जयपुर में फूड फोटोग्राफी एग्जीबिशन पर 10 और 11 फरवरी तक 2 दिवसीय आयोजन जवाहर कला केंद्र में होगा।
राजस्थान फोटो फेस्टिवल के तहत जयपुर में फूड फोटोग्राफी एग्जीबिशन पर 10 और 11 फरवरी तक 2 दिवसीय आयोजन जवाहर कला केंद्र में होगा। यह जयपुर का सबसे बड़ा फूड फोटोग्राफी का आयोजन होगा, जिसमें की 180 से अधिक ब्लॉगर और फोटोग्राफर भाग लेंगे, जहां 330 से अधिक तस्वीरें डिस्प्ले होगी। इसमें राजस्थान और देश विदेश से भी फोटोग्राफर भाग ले रहे है। आयोजन-कर्ता होटल ग्रैंड सफारी की तरफ से एग्जीबिशन में इसमें फूड जैसे राजस्थानी, इंडियन, साउथ, चाइनीज़, फ्रूट और कॉफी की तस्वीरें प्रदर्शित करेंगे, जिसे लोग देख सकेंगे।
एग्जीबिशन में भारत के खूबसूरत फूड की तस्वीरें देखने को