दो दिवसीय फूड फोटोग्राफी फेस्टिवल एग्जीबिशन 10फरवरी से शुरु: 180 से ज्यादा फोटोग्राफर्स की 330 तस्वीरें होंगी डिस्पले


जयपुर9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
राजस्थान फोटो फेस्टिवल के तहत जयपुर में फूड फोटोग्राफी एग्जीबिशन पर 10 और 11 फरवरी तक 2 दिवसीय आयोजन जवाहर कला केंद्र में होगा। - Dainik Bhaskar

राजस्थान फोटो फेस्टिवल के तहत जयपुर में फूड फोटोग्राफी एग्जीबिशन पर 10 और 11 फरवरी तक 2 दिवसीय आयोजन जवाहर कला केंद्र में होगा।

राजस्थान फोटो फेस्टिवल के तहत जयपुर में फूड फोटोग्राफी एग्जीबिशन पर 10 और 11 फरवरी तक 2 दिवसीय आयोजन जवाहर कला केंद्र में होगा। यह जयपुर का सबसे बड़ा फूड फोटोग्राफी का आयोजन होगा, जिसमें की 180 से अधिक ब्लॉगर और फोटोग्राफर भाग लेंगे, जहां 330 से अधिक तस्वीरें डिस्प्ले होगी। इसमें राजस्थान और देश विदेश से भी फोटोग्राफर भाग ले रहे है। आयोजन-कर्ता होटल ग्रैंड सफारी की तरफ से एग्जीबिशन में इसमें फूड जैसे राजस्थानी, इंडियन, साउथ, चाइनीज़, फ्रूट और कॉफी की तस्वीरें प्रदर्शित करेंगे, जिसे लोग देख सकेंगे।

एग्जीबिशन में भारत के खूबसूरत फूड की तस्वीरें देखने को


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *