ChatGPT के फायदे और नुकसान को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा में है, लेकिन इस बीच दो दोस्तों ने ChatGPT का यूज़ करके एक बड़ा स्टार्टअप खड़ा करके दिखाया. इस स्टार्टअप को हाल ही में करीब 1 करोड़ रुपये में सेल किया. इस स्टार्टअप का नाम DimeADozen है और दोनों ने इससे काफी रेवेन्यू भी जनरेट किया है. आइए जानते हैं कैसे.