दो नवंबर को होगा अंडर-14 का एक दिवसीय क्रिकेट मैच | Latest Hapur News ,Pilkhuwa News ,Simbhaoli हिन्दी समाचार & U.P india in hindi


विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314

दो नवंबर को होगा अंडर-14 का एक दिवसीय क्रिकेट मैच

– दो नवंबर को होगा अंडर-14 का एक दिवसीय क्रिकेट मैच
– ट्रायल मैच के बाद 70 खिलाड़ियों में से 35 का हुआ चयन

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़। हापुड़ जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में दूसरे दिन के ट्रायल मैच का समापन बृहस्पतिवार को हो गया। ट्रायल और ट्रायल मैच के बाद 70 खिलाड़ियों में से 35 का चयन अब एक दिवसीय मैच के लिए हुआ है। बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का अंतिम चयन मैच के बाद होगा।
एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आयुष सिंघल ने बताया कि ट्रायल के लिए 70 खिलाड़ियों का चयन हुआ था लेकिन एसोसिएशन द्वारा 70 खिलाड़ियों का ट्रायल मैच के लिए ही चयन किया गया। इनमें से किसी भी खिलाड़ी को बाहर नहीं किया गया। चार टीमें बनाकर सभी के बीच दो-दो मैच कराए गए। जिसमें पहले दिन 25-25 ओवर जबकि दूसरे दिन 20-20 ओवर के मैच हुए। बल्लेबाजी करने वाले सभी खिलाड़ियों को पूरा मौका दिया गया जबकि गेंदबाजी करने वालों को खिलाड़ियों को भी गेंदबाजी का पूरा मौका मिला। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष नवीन सचदेवा ने बताया कि सभी खिलाड़ियों में अच्छी प्रतिभाएं हैं। इसलिए 70 खिलाड़ियों में से 35 खिलाड़ियों का चयन किया जा रहा है, इन सभी के बीच 2 नवंबर को एकदिवसीय मैच कराया जाएगा जो 40-40 ओवर का होगा। इनमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की अंतिम सूची तैयार की जाएगी। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों के चयन में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है।

Contact for further enquiry…7351945695, Demo free for 2 days..Jawahar Ganj Hapur

Previous articleराहुल गांधी से मिलने के लिए पद यात्रा पर निकले अपूर्व भूषण, हापुड़ में हुआ स्वागत
Next articleबैंकों में नई भर्तियां करने की मांग


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *