दौंगड़ा अहीर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
दौंगड़ा अहीर | दौंगड़ा अहीर में क्रिकेट महाकुंभ की शुरुआत मुख्य अतिथि गांव की मातृ शक्ति सोमा देवी, शकुंतला देवी, किरोस्ता देवी, रेशमा देवी ने फीता काटकर की। सप्ताह भर चलने वाले इस महाकुंभ में करीब 30 टीमें हिस्सा ले रही हैं। वीरवार को शुरुआती मैच योगेश दौंगड़ा और बाबा रूपादास बी के बीच प्रारंभ हुआ।
इस दौरान नरवीर पटवारी ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलें। उन्होंने कहा कि हार जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं, एक जीतता है, दूसरा हारेगा लेकिन हारने वाले को हताश होने की आवश्यकता नहीं है और अगली बार अच्छी मेहनत करें। इस मौके पर जसवंत थानेदार, सतबीर सिंह मास्टर, शक्ति, दिनेश कुमार, सतवीर पंच, जयकुमार यादव, इंजीनियर अशोक यादव, अमर सिंह व गांव के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।