भरतपुर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

भरतपुर| विधानसभा चुनाव में जिला प्रशासन की ओर से एमएसजे कॉलेज मैदान में तीन हेलीपेड बनवाए थे। चुनाव के दौरान जनसभा और रैली करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई कैबिनेट मंत्री हेलीकाप्टर से भरतपुर आए । विधानसभा चुनाव प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है और चुनावी दौरे भी खत्म हो गए हैं। करीब एक माह बाद अब इस मैदान में बने तीन हेलीपेडों पर शहर के बच्चे और युवा सुबह-शाम जमकर बल्ले से चौके-छक्के लगाते नजर आ रहे हैं। वहीं शहर की महिलाएं, बच्चे और वृद्ध टहलने के लिए जा रहे हैं।