‘द गटलेस फूडी’ के नाम से मशहूर फूड ब्लॉगर नताशा डिड्डी का निधन, 12 साल तक बिना पेट के निकाली जिंदगी – Food blogger Natasha Diddy famous as The Gutless Foodie passes away lived life without stomach for 12 years


जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। ‘द गटलेस फूडी’ के नाम से मशहूर फूड ब्लॉगर नताशा डिड्डी का रविवार को पुणे में निधन हो गया। उनकी मौत की खबर उनके पति ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में दी। उन्होंने लिखा, “बहुत दुख और पीड़ा के साथ मुझे अपनी पत्नी नताशा डिडी उर्फ द गटलेस फूडी के दुखद और हृदयविदारक निधन की सूचना देनी पड़ रही है।”

prime article banner

नताशा डिड्डी को इंस्टाग्राम पर ‘द गटलेस फूडी’ के नाम से जाना जाता है। उनके 1 लाख से भी अधिक फॉलोअर्स थे। नताशा इसलिए अधिक लोकप्रिय थीं क्योंकि वह एक ऐसी फूड ब्लॉगर थी जिनका पेट नहीं था। ट्यूमर का पता चलने के बाद उनका पूरा पेट निकाल दिया गया था।

नताशा की मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन अपने पिछले कुछ इंटरव्यूज में, उन्होंने खुलासा किया था कि वह दस्त, मतली और भोजन करने के बाद चक्कर आना या थकान जैसी कई परेशानियों से पीड़ित थीं। इससे पहले उनके पेट में विकसित हुए ट्यूमर के कारण उनका पूरा पेट हटा दिया गया था। नताशा पेशे से शेफ थीं, वो अपना फूड ब्लॉगर चैनल भी चलाती थीं। हैरानी की बात यह है की उन्होंने अपनी जिंदगी के 12 साल बिना पेट के जिए। उन्होंने कई होटल-रेस्टोरेंट में काम किया। बड़ी संख्या में लोग उनके फैन थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *