
मुंबई के जुहू बीच की चौपाटी की तर्ज पर हब होगा विकसित
इस स्ट्रीट फूड हब को मुंबई के जुहू बीच की चौपाटी की तर्ज पर विकसित किया जायेगा. यहां स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाएगा. इसके लिए स्टॉल लगाने वालों को स्वच्छता का प्रशिक्षण भी जायेगा. बिना ग्लब्स पहने दुकानदारी नहीं कर सकेंगे. नगरपालिका अधिनियम में नागरिक सुविधा का विशेष ध्यान देने पर जोर है. इसमें स्वच्छता एवं सड़क-फुटपाथ अतिक्रमण मुक्त महत्वपूर्ण कारक है. नगर निगम का मानना है कि एक ही जगह स्ट्रीट फूड हब बनने से रणधीर वर्मा चौक, हीरापुर, पार्क मार्केट, डीआरएम चौक रोड और आसपास के इलाकों की सड़क से अतिक्रमण और जाम की समस्या पूरी तरह खत्म हो जायेगी. इस स्ट्रीट फूड हब में एक सौ से अधिक फास्टफूड स्टॉल होंगे. एक करोड़ रुपये की लागत से स्ट्रीट फूड हब मार्च 2024 तक बनकर तैयार हो जायेगा. निगम की कोहिनूर मैदान के साथ-साथ बरटांड़ बस स्टैंड में भी स्ट्रीट फूड हब बनाने की योजना है.