धरती पर अंतरिक्ष की तकनीक! न हवा भराने की जरूरत… न पंचर का डर, आ गएं Airless टायर
SMART (शेप मेमोरी अलॉय रेडियल टेक्नोलॉजी) ने नासा (NASA) की रोवर टायर तकनीक से प्रेरित होकर एक ख़ास एयरलेस टायर (Airless Tires) को डेवलप किया है. ये टायर कंपनी ने क्राउड फंडिंग वेबसाइट पर बिक्री के लिए भी उपलब्ध हैं.