इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने त्रियुंड से निहारी धौलाधार की खूबसूरती
– फोटो : संवाद
विस्तार
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मैच खेलने के बाद इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों ने धर्मशाला की सुंदर वादियों कर सैर की। इस दौरान वे यहां की खड्डों में स्नान करते हुए भी दिखे और मैक्लोडगंज का भी भ्रमण किया। सोमवार को इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय ट्रैकिंग स्थल त्रियुंड पहुंच गए। सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स, बल्लेबाज बेज डकेट और जैक क्राउली सहित 12 खिलाड़ी और स्टॉफ के सदस्य होटल से त्रियुंड के लिए निकले। साढ़े दस बजे खिलाड़ियों ने धर्मकोट से त्रियुंड ट्रैक का पैदल सफर किया। करीब दो घंटे में इंग्लैंड के खिलाड़ी दुर्गम ट्रैक को तय कर त्रियुंड पहुंचे।
यहां खिलाड़ियों को एक घंटा आराम किया और फोटो भी लिए। उसके उन्होंने दोपहर डेढ़ बजे धर्मशाला का रुख किया। वापस आते समय खिलाड़ियों को बर्फ वाले ट्रैक में आते हुए करीब तीन घंटे लग गए। इस दौरान खिलाड़ियों ने धौलाधार की पहाड़ियों और सुंदर नजारों को अपने कैमरों में कैद किया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी साझा कीं। विश्व कप के दौरान भी कई टीमों के खिलाड़ियों ने त्रियुंड ट्रैक की यात्रा का आनंद लिया था और सोशल मीडिया पर तस्वीरें डालकर इसे खूबसूरत ट्रैक भी बताया था। मंगलवार को इंग्लैंड की टीम धर्मशाला से वापस लौट जाएगी। दोपहर डेढ़ बजे के विशेष विमान से टीम दिल्ली को रवाना होगी।