नीदरलैंड क्रिकेट टीम त्रियुंड पहुंची।
– फोटो : संवाद
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में दक्षिण अफ्रीका के साथ मैच खेलने पहुंचे नीदरलैंड के खिलाड़ियों ने वीरवार को अभ्यास शुरू नहीं किया। कुछ खिलाड़ियों ने होटल में आराम किया तो कुछ ने त्रियुंड की ट्रैकिंग का आंनद लिया। स्कॉट एडवर्ड्स ने अपने दो साथियों के साथ धर्मशाला के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल त्रियुंड की ट्रैकिंग की। सुबह करीब साढ़े बजे मैक्लोडगंज के गलू माता मंदिर पहुंचने के बाद नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने खिलाड़ियों के साथ त्रियुंड का पैदल सफर शुरू किया।
करीब दो घंटे के पैदल सफर करने के बाद खिलाड़ी साढ़े 11 बजे त्रियुंड पहुंचे। त्रियुंड में मोबाइल और कैमरे से फोटोग्राफी की। एक घंटा रुकने के बाद कप्तान साथियों के साथ त्रियुंड से करथानी होते हुए भागसूनाग वाटरफॉल के रास्ते से नीचे उतरे। भागसूनाग मंदिर में माथा टेकने के बाद बाजार घूमा और वापस होटल आए गए। रास्ते में खाली पड़ी खाली प्लास्टिक बोतल और कचरे को उठाकर डस्टबिन में जमा किया।