मैच टिकट नहीं मिलने पर भड़के क्रिकेट प्रेमी।
– फोटो : संवाद
विस्तार
भारत-न्यूजीलैंड मैच के बीच 22 अक्तूबर को होने वाले मैच के ऑफलाइन काउंटर पर टिकट नहीं मिल रहे हैं। इससे क्रिकेट प्रेमी भड़क उठे। बुधवार को क्रिकेट प्रेमियों ने एचपीसीए के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। एचपीसीए पर टिकट न बेचने का आरोप भी लगया है। बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड मैच के टिकट लेने के युवा सुबह ही क्रिकेट स्टेडियम के बाहर बनाए गए टिकट काउंटर पर पहुंच गए। टिकट की चाह में पहुंचे युवाओं की भीड़ 10 बजे तक 300 से ज्यादा हो गई।
काउंटर पर भारत के मैच की टिकट न मिलने पर उन्होंने एचपीसीए के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। नारेबाजी करने के बाद भी क्रिकेट प्रेमियों को खाली हाथ लौटना पड़ा। ऑफलाइन काउंटर पर टिकट लेने के लिए कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर जिले के अलावा पंजाब के पठानकोट से भी क्रिकेट प्रेमी पहुंचे थे। नूरपुर के योगेश पठानिया ने कहा कि भारत और न्यूजीलैंड के मैच का टिकट लेने के लिए सुबह से स्टेडियम बाहर लगे काउंटर पर पहुंच गए थे। कुछ दिन पहले भी बताया गया था कि 18 अक्तूबर को भारत-न्यूजीलैंड मैच के टिकटों की बिक्री शुरू होगी। यहां आने के बाद भी हमारे साथ धोखा ही हुआ है। अपने राज्य में बने स्टेडियम में मैच देखने के लिए टिकट नहीं मिल रहे।
चंबा के सिहुंता के हिमश राणा ने कहा कि बड़ी उम्मीद लेकर आए थे कि काउंटर पर मैच के टिकट मिलेंगे। लेकिन यहां आकर केवल मायूसी हाथ लगी है। न तो ऑनलाइन टिकट मिल रहे और न ही ऑफलाइन काउंटर पर टिकट हैं। मैच के टिकट कहां गायब हो गए। एचपीसीए को युवाओं की भावना का ध्यान रखकर काउंटर पर टिकटों की बिक्री करनी चाहिए। ज्वालाजी के रजनीश ने कहा कि एचपीसीए हर बार युवाओं के साथ धोखा करता है। पहले भी आईपीएल मैचों के दौरान युवाओं को टिकट नहीं मिल पाई थी। इस बार तो भारत के मैच की टिकटों की बिक्री के लिए आॅफलाइन टिकट काउंटर तक नहीं लगाया गया। टिकट लेने के लिए हजार से दो हजार खर्च कर घर से चलते थे पर यहां से केवल खाली हाथ ही लौट रहे है। दाड़ी के रिश्व वर्मा ने कहा कि जब ऑफलाइन टिकट बेचने ही नहीं थे तो पहले एचपीसीए की ओर से क्यों कहा गया कि 18 से काउंटर लगाया जाएगा। अब सुबह से सैंकड़ों युवा टिकट इंतजार में भूखे प्यासे खड़े है। लेकिन इनको टिकट नहीं मिल पा रही है। एचपीसीए को प्रदेश के युवाओं को भारत-न्यूजीलैंड मैच की टिकट उपलब्ध करवानी चाहिए।
नहीं लगेगा टिकट काउंटर, बुक माई शो ही बेचेगा टिकट : परमार
एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि एचपीसीए की ओर से भारत-न्यूजीलैंड मैच के टिकटों के लिए ऑफलाइन टिकट काउंटर नहीं लगाया जाएगा। जो भी टिकट मिलेंगे वह ऑनलाइन ही मिलेंगे। बुक माई शो कंपनी टिकटों की ऑनलाइन सेल कर रही है। पिछले कल भी बुक माई शो पर भारत-न्यूजीलैंड के मैच के टिकटों की बिक्री की गई है।