इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

1. SA vs AUS 2nd Semi-Final: लो स्कोरिंग मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराया, 8वीं बार बनाई वर्ल्ड कप फाइनल में जगह
ICC Cricket World Cup 2nd Semi-Final: दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मैच 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हराकर रिकाॅर्ड 8वीं बार वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है। इस लो स्कोरिंग मैच में साउथ अफ्रीका अगर 250 रनों का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया को देने में कामयाब रहती, तो शायद मैच का परिणाम कुछ और हो सकता था। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
2. यह है सौरव गांगुली का सबसे Jabra फैन, वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में जमकर की पूर्व भारतीय कप्तान की कॉपी
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराया और इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बनाई। ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ियों ने इस मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। हालांकि, इस मैच में भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के युवा फैन को भी देखा गया जो शर्ट उतारकर स्टैंड्स में डांस कर रहा था। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
3. खास तरह का बैंड पहनते हैं Virat Kohli, डिवाइस के फीचर आपको कर देंगे हैरान
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी फिटनेस को लेकर काफी ज्यादा गंभीर हैं। 35 साल की उम्र में भी कोहली की फिटनेस इतनी शानदार है कि वह अपनी से आधी उम्र के खिलाड़ी को फिटनेस के मामले में पीछे छोड़ दें। विराट कोहली जारी वर्ल्ड कप 2023 में एक खास फिटनेस बैंड पहनकर खेल रहे हैं। कोहली का यह फिटनेस बैंड गिने चुने एथलीटों के लिए तैयार किया गया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
4. ‘पाकिस्तान जिंदाबाद….’- टी-20 फॉर्मेट के कप्तान बनने के बाद Shaheen Afridi ने भरी हुंकार, कह दी बड़ी बात…
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के चलते बाबर आजम की काफी आलोचना हो रही थी। पाकिस्तान पहुंचते ही बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शान मसूद को टेस्ट और शाहीन अफरीदी को टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी सौंपी। टी-20 फॉर्मेट के कप्तान बनने के बाद शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) का पहला रिएक्शन सामने आया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
5. ‘इस रिकॉर्ड को कोई नहीं तोड़ पाएगा’- Virat Kohli के 50वें वनडे शतक को लेकर बोले सौरव गांगुली
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने कीवी टीम को 70 रनों से हराकर और फाइनल में अपनी जगह पक्की की। इस मैच में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर सबसे अधिक वनडे शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। जिस पर पूर्व BCCI अध्यक्ष और भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने विराट की उपलब्धि को लेकर बात की और कहा कि उन्हें नहीं लगता कि अब कोई भी विराट के इस रिकॉर्ड तोड़ पाएगा। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
6. टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में हार के बाद Irfan Pathan ने भारत को दिए थे चार बड़े सुझाव, जो हुए सच… Tweet हुआ वायरल
टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों से शिकस्त देकर 12 साल बाद फाइनल में जगह बनाई है। ठीक 12 साल पहले जब वर्ल्ड कप भारत में आयोजित हुआ था तो टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 28 साल का लंबा इंतजार खत्म करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की थी। इस बीच सोशल मीडिया पर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) का एक ट्विट वायरल हो रहा है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
7. माइकल वॉन का सुझाव- बैजबॉल अप्रोच नहीं, ‘कोहली अप्रोच’ दिलाएगी इंग्लैंड को सफलता!
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में जोस बटलर की अगवाई वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम के शर्मनाक प्रदर्शन पर बेहद करारा प्रहार किया है। माइकल वॉन ने भारत के बल्लेबाजी सुपरस्टार और दुनिया के सबसे फिट क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) का उदाहरण देते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम को सुझाव दिया कि वह उन्हें फॉलो करें और अपनी फिटनेस पर कम करें। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
8. टेम्बा बावुमा को लेकर मीम शेयर करना स्टार स्पोर्ट्स को पड़ गया भारी
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा को लेकर एक मीम शेयर किया जो कई लोगों को पसंद नहीं आया और इसी वजह से फैंस ने स्टार स्पोर्ट्स की जमकर आलोचना की। यह मीम टेम्बा बावुमा के आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन को लेकर था। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
9. CWC 2023: भारत के फाइनल में पहुंचते ही अहमदाबाद में होटलों के किराए से लेकर फ्लाइट के रेट छू रहे आसमान
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 इस समय अपने अंतिम चरण में है, जहां भारत ने 15 नवंबर को पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों से मात देकर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। आपको बता दें, टीम इंडिया ने बारह साल बाद वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। इस बीच, वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसे लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
10. ODI World Cup 2023: फाइनल से पहले अहमदाबाद में IAF सूर्यकिरण कर सकती है एयरोबेटिक्स प्रदर्शन, पढ़ें पूरी खबर
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। हालांकि, फाइनल मुकाबले के पहले कुछ मीडिया खबरों में दावा किया जा रहा है कि भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण फाइनल मैच वाले दिन एयरोबेटिक्स का प्रदर्शन कर सकती है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
ODI वर्ल्ड कप में इस टीम ने हारे हैं सबसे ज्यादा फाइनल, नाम देख चौंक जाएंगे आप
5 टीमें जिन्होंने वर्ल्ड कप के पावरप्ले में बनाए हैं सबसे कम रन
ODI वर्ल्ड कप में किस बल्लेबाज ने जड़े हैं सर्वाधिक शतक…? देखें लिस्ट
ODI वर्ल्ड कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची-
5 बल्लेबाज जिन्होंने वर्ल्ड कप के एक सीजन में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
ODI वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाजों की सूची-
ODI वर्ल्ड कप में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
ODI वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैचों में कैसा रहा है भारत का रिकॉर्ड-
ODI वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में इन गेंदबाजों ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट
2023 में वनडे फॉर्मेट में किस टीम ने जड़े हैं सर्वाधिक छक्के..?