नवादा में एक ही परिवार के 5 लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार, गंभीर हालत में 4 बच्चे पटना रेफर


नवादा : नवादा में एक ही परिवार के पांच लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए, जिनमें 4 की हालत गंभीर बतायी जा रही है, इन्हें चिंताजनक हालत में पटना रेफर किया गया है. जिले के बुन्देलखण्ड थाना क्षेत्र में देर रात फूड पॉइजनिंग होने के बाद सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई थी.

एक ही परिवार के 5 लोग बीमारः बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के अंसार नगर मोहल्ले में रात के 10 बजे के करीब सभी लोग भोजन कर सोने चले गये. तभी अचानक देर रात 12 बजे के करीब लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी और बच्चे को चक्कर आने लगा. सभी लोग जमीन पर गिरने लगे. बताया जाता है कि सभी ने खाने में अंडा खाया था. परिवार के लोगों के द्वारा तुरंत सभी लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने चार बच्चों की हालत को गंभीर बताते हुए पटना रेफर कर दिया.

गंभीर हालत में 4 बच्चे पटना रेफरः वहीं बच्चों की मां का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. बीमार लोगों में मोहम्मद इमरान की पत्नी 28 वर्षीय खुशबू, 6 वर्षीय मोहम्मद इमाम, 5 वर्षीय मोहम्मद मीर, 4 वर्षीय मोहम्मद हमजा और 10 महीना की इनायत परवीन की हालत काफी गंभीर है. सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं.

“सभी लोग खाना खाकर रात में सोए हुए थे. अचानक आधी रात में तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में हमलोग सदर अस्पताल लाए, बच्चों की हालत ज्यादा खराब देखकर डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया है”मो. सिकंदर इकबाल, परिजन

ये भी पढ़ेंः Nawada News: मिड डे मिल खाने के बाद कई बच्चे बीमार, छिपकली गिरी दाल बच्चों को परोसी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *