
हिंडौली13 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
हिंडौली | टोपा वाली माता रानी क्रिकेट फुल नाइट प्रतियोगिता में बुधवार रात छह टीमों के बीच मैच हुए। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि द टैक्स बार एसोसिएशन जिलाध्यक्ष सीए दीपक भूतड़ा जिला रहे। शुभम सुवालका ने अतिथि का स्वागत किया। प्रतियोगिता का पहला मैच अमरतिया व मांदोलिया का बरड़ा के बीच हुआ, जिसमें मांदोलिया का बरड़ा टीम विजयी रही। दूसरा मैच टोपा माता क्लब-काछोला में से टोपा माता क्लब, तीसरा मैच टोपा माता क्लब-मांदोलिया का बरड़ा में से टोपा माता क्लब, चौथा मैच सिंघाडी जूनियर-रामदयाल देव क्लब में से सिंघाड़ी जूनियर, पांचवां मैच जमीतपुरा-अलोद में से अलोद व छठे मैच अलोद-सिंघाड़ी जूनियर में से अलोद टीम विजयी रही। इस दौरान आयोजन समिति से शुभम सुवालका, चिराग नकलक, लाला बॉय, बंटी वर्मा, मेवाराम गुर्जर, पंकज चांवरिया, योगेंद्र सैनी, त्रिलोक पंडित, मोनू राठौर, सुमित चांवरिया, विनोद कहार शामिल रहे।