नागौर में खाद्य प्रयोगशाला तैयार, पर उपकरणों के अभाव में चालू नहीं हो पाई |Food laboratory ready, but could not start due to lack of equipment


Home / Nagaur

locationनागौरPublished: Jan 15, 2024 11:32:59 am

उपकरणों व स्टाफ के अभाव में भवन पर लगा है ताला
– नागौर सहित प्रदेश के कई जिलों में बनी हैं फूड जांच प्रयोगशालाएं, सरकार ने दिया था 90 लाख का बजट

Food laboratory ready, but could not start due to lack of equipment

Food laboratory ready, but could not start due to lack of equipment

खाद्य पदार्थों में मिलावट रूपी ‘जहर’ की जांच के लिए नागौर जिले को नए साल में खाद्य प्रयोगशाला की नई सौगात मिल गई है, लेकिन जांच उपकरण एवं स्टाफ उपलब्ध नहीं होने से प्रयोगशाला के भवन पर ताला लगा हुआ है।
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने करीब साढ़े तीन साल पहले नागौर सहित प्रदेश के प्रत्येक जिले में फूड लैब (खाद्य प्रयोगशाला) बनाने की घोषणा की थी, जिसके करीब दो साल बाद प्रत्येक लैब के लिए बजट स्वीकृत किया। नागौर में प्रयोगशाला के लिए 90 लाख का बजट स्वीकृत किया गया, जिससे भवन बनकर तैयार हो गया है। अब इस हाइटेक लैब के लिए विभाग को उपकरणों व स्टाफ का इंतजार है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *