नालंदा : जिला सीनियर लीग मे आज एक मैच खेला गया, जो बिहारशरीफ़ मैदान में खेला गया। यह मैच परशुराय क्रिकेट क्लब बनाम स्टार क्रिकेट क्लब के बीच खेले गया।
स्टार क्रिकेट क्लब ने पहलें बल्लेबाज़ी करते 15.2 ओवर में हुए 10 विकेट खोकर मात्र 72 रन बनाये जिसमेविक्रम ने 17, राहुल 14 रनो और रुपेश 12 रन का योगदान दिया। परशुराय क्रिकेट क्लब की ओर से प्रिंस ने चार और रितेश ने तीन विकेट लिए।
जवाब में खेलते उतरी परशुराय क्रिकेट क्लब ने मात्र 5.1 ओवर में ऋतिक 27 तथा रवि के 25 रन की सहायता से दो विकेट खोकर मैच आसानी से जीत लिया। स्टार क्रिकेट क्लब की ओर से रुपेश एक विकेट अपने नाम किये।निर्णायक की भूमिका साफा रिज़वी और शब्बीर खान ने निभाया वहीँ स्कोरर का काम क्षितिज प्रियदर्शी ने किया।