ना सचिन, ना रोहित, इस खिलाड़ी को अपना क्रिकेट ‘आइडल’ मानते हैं शुभमन गिल, किया चौंकाने वाले नाम का खुलासा


शुभमन गिल (Shubman Gill) टीम इंडिया के उभरते युवा खिलाड़ियों में एक हैं. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से टीम में बहुत ही कम समय में स्थायी जगह बना ली है. गिल ताबड़तोड़ अंदाज में लगातार भारत के लिए रन बना रहे हैं. जिसके लिए उन्हें ‘प्रिंस’ के नाम से जाना जाता है. गिल ने इस साल 2023 कई बड़े क्रीर्तिमान स्थापित किए हैं. वह 5 शतक और 5 अर्धशकत लगाने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज है. इस मामले में उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है. इस बीच शुभमन गिल ने एक बयान दिया है. जिसमें उन्होंने अपने आर्दश खिलाड़ी के नाम का खुलासा किया.

Shubman Gill इस खिलाड़ी को मानते हैं अपना आर्दश

shubman gill
Shubman Gill

भारती टीम में मौजूदा समय में कई दिग्गज खिलाड़ी मौजूद है जो देश के लिए अपनी सेवाएं दें रहे हैं. उन्होंने अपने प्रदर्शन से कई बड़े मौको पर भारत का झंडा बुलंद किया है. उनकी छत्र छाया में कई युवा खिलाड़ी खेल रहे हैं. जहां उन्हें उनके साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने में काफी कुछ सीखने को मिलता है. शुभमन गिल (Shubman Gill) को कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपन करते हुए देखा जाता है. उन्होंने उनके साथ टीम इंडिया को जबरदस्त स्टार्ट दिलाया है. मगर उन्होंने हिटमैन नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को अपना आदर्श बताया. गिल ने नाम का खुलासा करते हुए कहा,

“विराट कोहली मेरे आदर्श हैं . वह भारतीय क्रिकेट में सबसे बड़ा नाम हैं, मुझे अच्छा लगता है कि मुझे उनके साथ खेलने का मौका मिल रहा है  वह सर्वोत्कृष्ट भारतीय क्रिकेटर खिलाड़ियों में से एक हैं.”

न्यूजीलैंड के खिलाफ गिल की होगी अग्नि परीक्षा

difference between Shubman Gill and Babar Azam increased in the race of number one batter in ICC ODI Ranking

विश्व कप मे टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन किया है. रोहित शर्मा एंड कंपनी ने अभी तक 4 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्हें चारों मैचों में ही जीत मिली. भारत अगला मुकाबला 22 अक्टूबर को धर्मशाला में  न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा. कीवी टीम भी विश्व कप में काफी घातक नजर आ रही है. न्यूजीलैंड भी अपने सभी चारों मुकाबले जीतकर टॉप बनी हुई. भारत और न्यूजीलैंड के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.

भारत ने साल 2003 से विश्व कप में इस टीम के खिलाफ कोई मैच नहीं जीता हैं. ऐसे में भारतीय टीम इस मिथक को हर हाल में तोड़ना चाहेंगी. वहीं इस मैच में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) पर सबकी निगाहें होगी. वह पिछले मुकाबले में  बांग्लादेश के खिलाफ 53 और पाकिस्तान के विरुद्ध 16 रन बनाए थे मगर किवी गेंदबाजों के सामने अनका कड़ा इम्तिहान होगा, वह इस मैच में बड़ी पारी खेलकर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाना चाहेंगे.

यह भी पढ़ें: ”इनकी वर्ल्ड कप का जनाजा निकाल दिया”, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को चटाई धूल, तो भारतीय फैंस ने कर दी मीम्स की बौछार


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *