हैदराबाद. तेलंगाना (Telangana) के निजामाबाद जिले के एक आवासीय बालिका विद्यालय की 78 छात्राएं भोजन करने के बाद बीमार हो गईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिले के भीमगल कस्बे में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की कई छात्राओं ने सोमवार को रात का खाना खाने के बाद उल्टी और पेट में दर्द की शिकायत की.
अधिकारी ने बताया कि कुल 78 छात्राओं को भीमगल और निजामाबाद के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि इसे मामूली भोजन विषाक्तता का मामला बताया गया है. सभी छात्राओं का इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है.
.
Tags: Hyderabad, Hyderabad News, Telangana
FIRST PUBLISHED : September 12, 2023, 15:38 IST