निर्मल महतो मेमो क्रिकेट ट्रॉफी के विजेता पुरस्कृत – Jamshedpur (East Singhbhum) News


जमशेदपुर37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जमशेदपुर | मानगो शंकोसाई रोड नंबर-5 में मानगो में ‘राजीव नायर क्रिकेट एकेडमी’ में रविवार को मानगो वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित शहीद निर्मल महतो मेमोरियल क्रिकेट ट्रॉफी के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता की विजेता मानगो एकादश के कप्तान ऋतिर राज को मुख्य अतिथि डॉ अफरोज शकील ने ट्रॉफी प्रदान की। उपविजेता टीम पोटका के कप्तान विशाल गोराई को विशिष्ठ अतिथि ताहिर हुसैन ने ट्रॉफी दी। टूर्नामेंट के बेस्ट प्लेयर प्रवीण पटेल को वीरेंद्र प्रसाद ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। लगभग तीन महीन तक चले इस टूर्नामेंट में कुल 50 मुकाबले खेले गये।

मौके पर मुख्य अतिथि डॉ अफरोज शकील ने बताया कि युवाओं के लिए


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *