नेस्ले के बेबी फूड्स में एक्स्ट्रा शुगर: केंद्र ने कहा- जांच कराई जाएगी, ED ने शिल्पा शेट्टी का फ्लैट अटैच किया


नई दिल्ली15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर नेस्ले से जुड़ी रही। FMCG कंपनी नेस्ले (Nestle) के बेबी फूड्स प्रोड्क्ट्स में एक्स्ट्रा शुगर मिलने की बात सामने आई है, जिसके बाद केंद्र सरकार ने इसकी जांच कराने की बात कही है।

वहीं, प्रवर्तन निदेशालय ने शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की 97.79 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क की है। इसमें शिल्पा शेट्‌टी का जुहू वाला फ्लैट और राज कुंद्रा के नाम पर रजिस्टर्ड बंगला और इक्विटी शेयर शामिल हैं।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर मार्केट में आज शुक्रवार (19 अप्रैल) को तेजी देखने को मिल सकती है।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. रिपोर्ट- नेस्ले के बेबी फूड्स में एक्स्ट्रा शुगर:केंद्र ने कहा- जांच कराई जाएगी; कंपनी के शेयर 3% गिरे, ₹8,137 करोड़ का नुकसान

FMCG कंपनी नेस्ले (Nestle) के बेबी फूड्स प्रोड्क्ट्स में एक्स्ट्रा शुगर मिलने की बात सामने आई है, जिसके बाद केंद्र सरकार ने इसकी जांच कराने की बात कही है।

दरअसल, स्विट्जरलैंड की पब्लिक आई और इंटरनेशनल बेबी फूड एक्शन नेटवर्क (IBFAN) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि नेस्ले भारत सहित एशिया और अफ्रीका के देशों में बिकने वाले बच्चों के दूध और सेरेलेक जैसे फूड प्रोडक्ट्स में अतिरिक्त शक्कर और शहद मिलाती है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

2. ED ने शिल्पा शेट्टी का फ्लैट अटैच किया:राज कुंद्रा का बंगला और शेयर भी शामिल; मनी लॉन्ड्रिंग केस में 97 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क

प्रवर्तन निदेशालय ने शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की 97.79 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क की है। इसमें शिल्पा शेट्‌टी का जुहू वाला फ्लैट और राज कुंद्रा के नाम पर रजिस्टर्ड बंगला और इक्विटी शेयर शामिल हैं।

मामला 2002 के बिटकॉइन पॉन्जी स्कीम घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है। ED ने X पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है। ED के एक्शन के बाद राज और शिल्पा के वकील प्रशांत पाटिल का बयान सामने आया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

3. वोडाफोन आइडिया का FPO ओपन हुआ:22 अप्रैल तक बोली लगा सकेंगे रिटेल निवेशक, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,278

टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (VI) का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर यानी FPO आज ओपन हो गया है। इस इश्यू के जरिए कंपनी ₹18,000 करोड़ जुटाना चाहती है।

रिटेल निवेशक इस FPO के लिए 22 अप्रैल तक बोली लगा सकते हैं। 25 अप्रैल को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के ये शेयर लिस्ट होंगे। इससे पहले VI ने 74 एंकर इन्वेस्टर्स से 5,400 करोड़ रुपए जुटाए हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

4. इंफोसिस का चौथी-तिमाही में नेट-प्रॉफिट 30% बढ़कर ₹7,969 करोड़ रहा:₹28 डिविडेंड देगी कंपनी, FY24 में 25,994 एम्प्लॉइज कम हायर किए

IT कंपनी इंफोसिस ने गुरुवार (18 अप्रैल) को Q4FY24 यानी फाइनेंशियल ईयर 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में इंफोसिस का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर करीब 30% बढ़कर ₹7,969 करोड़ रहा।

पिछले साल इसी तिमाही (Q4FY23) में कंपनी का नेट प्रॉफिट ​​​₹6,128 करोड़ रहा था। वहीं Q3FY24 यानी तीसरी तिमाही में इंफोसिस का नेट प्रॉफिट ₹11,058 करोड़ रहा था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

5. मार्च में 31.30 लाख नए डीमैट अकाउंट्स ओपन हुए:मार्च-23 से मार्च-24 के बीच 3.69 करोड़ अकाउंट्स खोले गए, टोटल 15.138 करोड़ हुए

मार्च 20214 तक देशभर में डीमैट अकाउंट्स की संख्या बढ़कर 15.138 करोड़ हो गई है। सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (CDSL) और नेशनल सिक्योरिटी डिपॉजिट लिमिटेडज (NSDL) के आंकड़ों के मुताबिक, अकेले मार्च 2024 में 31.30 लाख नए डीमैट अकाउंट्स खोले गए हैं।

फरवरी के आखिर में यह नंबर 14.825 करोड़ था। वित्त वर्ष 2023-24 की बात करें, तो इस एक साल में टोटल 3.69 करोड़ नए अकाउंट्स जोड़े गए। इस बढ़ोतरी के रेट को देखें तो पिछले वित्त वर्ष के हर महीने में करीब 30.70 लाख नए डीमैट अकाउंट्स ओपन हुए।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

6. यामाहा एरोक्स 155S स्कूटर स्मार्ट-की टेक्नीक के साथ लॉन्च:सेफ राइडिंग के लिए ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और क्लास डी हेडलाइट, कीमत ₹1.50 लाख

यामाहा मोटर इंडिया ने भारतीय बाजार में अपने पॉपुलर स्कूटर Aerox 155 के अपडेटेड वर्जन S को स्मार्ट-की टेक्नीक के साथ लॉन्च किया है। यह एडवांस सिस्टम आंसर बैक, लॉक/अनलॉक और इम्मोबिलाइजर जैसी सुविधाएं देता है।

राइडर को भीड़-भाड़ में अपने स्कूटर को ढूंढ़ने के लिए आंसर बैक फीचर ब्लिंकर और बजर साउंड को एक्टिव करने में मदद करता है। इम्मोबिलाइजर फंक्शन स्कूटर को स्मार्ट-की के दायरे से बाहर जाने पर लॉक करने की सुविधा देता है। इससे यह स्कूटर को चोरी होने से बचाता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

7. रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल फीचर्स के साथ आएगी महिंद्रा XUV3XO:अपकमिंग कॉम्पेक्ट SUV कार का महिंद्रा ने टीजर जारी किया, 29 अप्रैल को लॉन्चिंग

इंडियन कार मेकर महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी अपकमिंग कॉम्पेक्ट SUV महिंद्रा XUV3XO को 29 अप्रैल को लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले कंपनी ने कार का नया टीजर जारी किया है। इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्लाइमेट कंट्रोल फीचर की झलक दिखाई गई है।

कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी से यूजर स्मार्टफोन से एसी को कंट्रोल कर सकेंगे। इससे कस्टमर कार में बैठने से पहले केबिन को ठंडा कर सकेंगे। टीजर में इंफोटेनमेंट स्क्रीन पर क्लाइमेट कंट्रोल सेटिंग को भी दिखाया गया है। यह कार महिन्द्रा XUV300 का फेसलिफ्ट है, जिसे अब XUV3XO नाम से पेश किया जाएगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए …

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए..

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *