लंदन। मध्य क्रम के भारतीय बल्लेबाज़ करूण नायर नॉर्थैंप्टनशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेलेंगे। वह ऑस्ट्रेलिया के सैम व्हाइटमैन की जगह लेंगे। नायर ने एक बयान जारी करते हुए कहा, “ मैं नॉर्थैंप्टनशायर की तरफ़ से काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए उत्साहित हूं। मुझे पता है कि पृथ्वी शॉ ने वहां पर अपने समय का लुत्फ़ उठाया है और अब मैं भी वही करना चाहता हूं। उम्मीद है कि मैं टीम के लिए अपनी छाप छोड़ सकूंगा और इन तीन मैचों में जीत दिला सकूंगा।”