नोएडा की न्यू ईयर पार्टी में जहरीला समोसा खाने से 40 शिक्षक बीमार, फूड पॉइजनिंग के हुए शिकार – parichowk.com – Greater Noida News Portal, Breaking, Latest, Top, Trending, News


टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (01 जनवरी 2024)

दनकौर कस्बे में नववर्ष पर आयोजित पार्टी में जहरीला समोसा खाने से 40 अध्यापक फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए। ये सभी अध्यापक डिग्री कॉलेज के हैं। सभी अध्यापकों को इलाज के लिए जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

*न्यू ईयर पार्टी में जहरीला समोसा*

कॉलेज के प्राचार्य ने आरोपित हलवाई खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। खाद्य विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर अर्चना सिंह का कहना है कि जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है।

गुरु द्रोणाचार्य डिग्री कॉलेज के प्राचार्य गिरीश कुमार वत्स ने कहा कि सोमवार को नववर्ष के उपलक्ष में कॉलेज में समोसा पार्टी का आयोजन किया गया था।

*समोसे में जहरीले जीव निकलने के आरोप*

कस्बा स्थित एक दुकान से 40 समोसे समेत अन्य समान मंगाया गया था।आरोप है कि समोसा खाने के बाद कॉलेज के करीब 40 अध्यापक फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए हैं। उन्होंने बताया कि समोसे में जहरीले जीव निकलने के कारण ही सभी लोग बीमार हुए हैं।इलाज के लिए सभी लोगों को जीम्स अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।

कोतवाली प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।।

GIMS के निदेशक डॉ राकेश गुप्ता ने टेन न्यूज से बातचीत में कहा कि सभी अध्यापकों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। सभी खतरे से बाहर हैं।।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *