सेक्टर-113 थाना क्षेत्र में सेक्टर-75 स्थित गोल्फ सिटी के पास एक फास्ट फूड स्टाल में मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई। आग ने तेजी से फैल गई, और फिर एक दुकान में रखा गैस सिलेंडर भी आग की चपेट में आ गया। घटनास्थल में मौजूद लोगों ने गौतमबुद्ध नगर फायर विभाग को सूचना दी, और फायर विभाग ने आग को नियंत्रित किया, लेकिन कुछ दुकानें जलकर राख हो चुकी थीं।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सेक्टर-75 में गोल्फ सिटी सोसाइटी के आसपास बड़ी संख्या में अस्थायी दुकानें हैं, और मंगलवार सुबह करीब 8 बजे आग लग गई थी। लोगों ने आग लगने की सूचना दी और आग को नियंत्रित करने में मदद की।
कई दुकानों में सिलेंडर भी जल गया था, इससे फटने का खतरा था। सूचना के मुताबिक, करीब सात से आठ दुकानों में आग फिलहाल नियंत्रित है, और अब जांच हो रही है कि आग कैसे लगी। इन दुकानों में अधिकांशतः फास्ट फूड बेचा जाता है और शाम के समय वहां लोगों की भीड़ होती है। यह अच्छी बात है कि इस घटना में किसी को चोट नहीं पहुंची।