नोएडा न्यूज : शराब पीकर कार में सो गया कोच, बदमाशों ने इतने में ही कर दिया खेल, गिरफ्तार


नोएडा: यूपी में नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे के किनारे 18 अक्टूबर को फुटबॉल कोच को बंधक बनाकर हुई कार लूट घटना में पुलिस ने दो बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान अरेस्ट किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि फुटबॉल कोच नशे में था और एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड किनारे कार खुली छोड़ पीछे की सीट पर सोया हुआ था। उसके साथी ने कार की चाबी निकाल ली और उसे बुला लिया। फिर दोनों कार में आगे की सीट पर बैठ गए और वहां रखी कोच की शराब पी। इसके बाद कार लेकर आगे बढ़ गए। इस दौरान कोच से उन्होंने रुपये मांगे, रुपये न मिलने पर उसे उतारकर कार लेकर फरार हो गए।

डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने को तीन टीमें बनाई गई थीं। गुरुवार देर रात एक्सप्रेसवे पुलिस सेक्टर 135 टी पॉइंट पर चेकिंग कर रही थी। इसी बीच आल्टो कार से दो लोग आए। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वे भागने लगे।

पकड़े गए आरोपियों में मोहित चौहान उर्फ लहरी और मुस्ताक खान हैं। बरामद हुई कार दिल्ली निवासी फुटबॉल कोच इशांत की है। एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि लहरी पर दिल्ली एनसीआर चोरी और लूट के 32 और मुस्ताक खान के खिलाफ 3 केस पहले से दर्ज हैं। गोली लगने पर मोहित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कार लूटते ही पुलिस से हुआ था सामना
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह सेक्टर-126 के पास फुटबॉल कोच को उतारकर आगे बढ़े तो पुलिस की डायल 112 गाड़ी सामने आ गई। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने कार तेज कर दी। आगे वे गांव के अंदर गलियों में होते हुए भाग गए। पुलिस को तब लगा था कि वे हुड़दंग करने वाले होंगे।

कोच का डीएल सस्पेंड करवाएगी पुलिस
डीसीपी नोएडा ने बताया कि फुटबॉल कोच नशे में कार चलाते हुए निकला था। इसके बाद कार को लापरवाही से सड़क किनारे खुला छोड़कर पीछे की सीट पर सो गया। इस लापरवाही में हादसा भी हो सकता था। जल्द ही शिकायतकर्ता कोच का ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड कराने को परिवहन विभाग को पत्र भेजा जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *