नोएडा न्यू ईयर पार्टी: समोसा खाते ही अस्पताल पहुंचे डिग्री कॉलेज के 40 शिक्षक, फूड पॉइजनिंग का हुए शिकार – 40 degree college teacher admitted to hospital after food poisoning in new year party


मुस्तकीम खान, दनकौर। दनकौर कस्बे में नववर्ष पर समोसा पार्टी कर रहे डिग्री कॉलेज के करीब 40 अध्यापक फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए हैं। अपना उपचार करने के लिए सभी लोग कस्बा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे, जहां से उन्हें जिम्स हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया है।

न्यू ईयर पर आयोजित हुई थी समोसा पार्टी

कॉलेज के प्राचार्य द्वारा आरोपित हलवाई के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। वहीं खाद्य विभाग असिस्टेंट कमिश्नर अर्चना सिंह का कहना है की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। कस्बा स्थित श्री गुरु द्रोणाचार्य डिग्री कॉलेज के प्राचार्य गिरीश कुमार वत्स ने बताया कि सोमवार को नववर्ष के उपलक्ष में कॉलेज में समोसा पार्टी का आयोजन किया गया था।

समोसे में जहरीले जीव निकलने का आरोप

कस्बा स्थित एक दुकान से 40 समोसे समेत अन्य सामान मंगाया गया था। आरोप है कि समोसा खाने के बाद कॉलेज के करीब 40 अध्यापक फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए हैं। उन्होंने बताया कि समोसे में जहरीले जीव निकलने के कारण ही सभी लोग बीमार हुए हैं। प्राथमिक उपचार के लिए सभी अध्यापकों को कस्बा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें जिम्स अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

कोतवाली प्रभारी संजय कुमार सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। वहीं खाद्य विभाग की असिस्टेंट कमिश्नर अर्चना सिंह का कहना है कि मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। दुकान से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें- Coronavirus: नोएडा में कोरोना को लेकर प्रशासन अलर्ट, अस्पतालों में भर्ती से पहले होगी Covid की जांच


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *