न्यू ईयर पर खाएं लंबी नूडल, जापानियों की तरह पाएं अच्छी किस्मत! दुनिया में प्रचलित हैं ये 8 अंधविश्वास


01

canva

नया साल जल्द ही आने वाला है और हर किसी के अंदर फिर से नया जोश और उत्साह भर रहा है. इस साल लोगों से जो काम छूट गए, या जो गलतियां हुईं, उसे सुधारने के लिए एक और साल उनके पास है. नए साल के पहले दिन को लोग अलग-अलग तरह से मनाते हैं. कोई पार्टी करता है तो कोई घर पर ही परिवार के साथ वक्त बिताता है. पर दुनिया में कई ऐसे देश हैं, जहां खाने-पीने को लेकर नए साल में ऐसे-ऐसे अंधविश्वासों (New Year Superstitions) को माना जाता है, जिसके बारे में जब आप जानेंगे तो हैरान हो जाएंगे. ये सारे अंधविश्वास (Food related superstitions) साल के पहले दिन ही माने जाते हैं. (फोटो: Canva)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *