सिटी रिपोर्टर | एक साधारण से मकान को खूबसूरत बनाने के लिए इंटीरियर डिजाइनर अपनी अहम भूमिका अदा करता है। घर हो या ऑफिस उसका इंटीरियर उसकी पहचान होता है। ऐसे में आपके घर और ऑफिस को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने के लिए जयपुर में 16 से 24 फरवरी तक डेकोर इंडिया शो का आयोजन किया जाएगा। यह शो का 24वां एडिशन होगा। डेकोर इंडिया राजस्थान का लीडिंग इंटीरियर-एक्सटीरियर व बिल्डिंग मटेरियल एग्जीबिशन है जिसका आय… | dainikbhaskar