चंडीगढ़37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दुकान में जांच करते खाद्य विभाग के अधिकारी
पंचकूला में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने बाजार में डेयरी, ढाबे और किराने की दुकानों में रेड की। टीम ने चार अलग-अलग जगहों से सैंपल लेकर इसके इन्हें जांच के लिए लैब में भेज दिए हैं।
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए हैं। उन्हें जांच के लिए करनाल लैब में भेजा है। लैब से रिपोर्ट मिलने के बाद अगर किसी प्रकार की कोई खामी पाई जाती है तो उस दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इन दुकानों से लिए सैंपल
खाद्य विभाग की टीम ने नेशनल हाईवे शिमला पर शिरडी साईं ढाबा, गांव बिटना स्थित पैरामाउंट होटल, शिमला हाईवे स्थित होटल ड्रीमलैंड, पिंजौर स्थित होटल क्लासिक से पनीर, काली और पीली दाल का सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे गए हैं।
मिलावट खोरों पर होगी कार्रवाई
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने कहा कि मिलावट खोरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। लोगों की सेहत के साथ कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा। जांच की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।