पंजाब में बड़ी वारदात, कार सवार पर हमलावरों ने चलाई गोलियां


Edited By Subhash Kapoor,Updated: 04 Dec, 2023 08:36 PM

major incident in punjab attackers opened fire on car rider

दीनानगर के बहरामपुर क्षेत्र में फायरिंग की घटना सामने आई है।

दीनानगर : दीनानगर के बहरामपुर क्षेत्र में फायरिंग की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि कुछ हमलावरों द्वारा गोली चलाने से एक कार सवार घायल हो गया है। घटना संबंधी जानकारी देते थानाध्यक्ष बहरामपुर हरमिंदर सिंह ने बताया कि रमेश कुमार पुत्र शिव लाल निवासी हरिजन कॉलोनी नवा टांडा ने पुलिस को दिए अपने बयानों में बताया कि वह गुरदासपुर से अपने रिश्तेदारों को मिलकर घर वापस आ रहे थे तो जब वह बहरामपुर के पास पहुंचे तो कुछ कार सवार हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया तथा एक युवक ने उन पर गोली चला दी, जिससे कि वह घायल हो गया। बाद में पारिवारिक सदस्यों द्वारा उसे अस्पताल भर्ती करवाया गया। वहीं घटना बारे जानकारी मिलने पर थाना प्रमुख ने बताया कि जांच पड़ताल करने के उपरांत 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है तथा बहुत जल्द हमलावर सलाखों के पीछे होंगे। फिलहाल पुलिस ने हमलावरों को लेकर छानबीन शुरू कर दी है। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *