सोनीपत4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
भास्कर न्यूज | सोनीपत
शहर के सेक्टर-23 स्थित घर में 3 चोर चोरी करने घुस गए, लेकिन तभी मकान मालिक मौके पर पहुंच गए। व्यक्ति ने आरोपियों को सामान चोरी करते पकड़ लिया। इसके बाद आरोपियों को व्यक्ति उनके ऑटो में बैठाकर पुलिस के पास ले जाने लगा तो उन्होंने ऑटो को पलटा दिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इस दौरान पीड़ित घायल हो गया। पीड़ित ने आरोपियों के ऑटो का नंबर पुलिस को दिया। इसके साथ द शिकायत दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर दिया है। आरोपियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।
सेक्टर-23 के शमशेर सिंह राणा ने सिटी थाना पुलिस को शिकायत देकर बताया कि ऑटो में सवार होकर तीन चोर उनके घर के बाहर पहुंचे। इसके बाद आरोपियों ने उनके घर से इन्वर्टर-बैट्री व सरिया चोरी कर लिया।उन्होंने आरोपियों को मौके पर पकड़ लिया। इसके बाद ऑटो से सामान को उतारकर चोरी के आरोपियों के ऑटो में बैठकर थाने में ले जाने लगे। इसी दौरान आरोपियों ने रास्ते में अपना ऑटो पलट दिया। जिससे वह घायल हो गए। आरोपी उसे जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गए। आरोपियों के ऑटो का नंबर पुलिस को दे दिया है। पुलिस ने चोरी के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है।