पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का शानदार आगाज


पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का शानदार आगाज

By: Inextlive | Updated Date: Mon, 11 Mar 2024 21:40:56 (IST)

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग सत्र 2023-24 का शानदार आगाज सोमवार यानी 11 मार्च को मोइनुल हक स्टेडियम में हुआ. उद्घाटन मुकाबले में पंचशील क्रिकेट क्लब ने शर्मा स्पोर्टिंग क्लब को 42 रन से हराया.

<div id="articleBody-1" data-count="5-8–by-
” readability=”78.324710080285″>

पटना ब्‍यूरो। पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग सत्र 2023-24 का शानदार आगाज सोमवार यानी 11 मार्च को मोइनुल हक स्टेडियम में हुआ। उद्घाटन मुकाबले में पंचशील क्रिकेट क्लब ने शर्मा स्पोर्टिंग क्लब को 42 रन से हराया। टॉस शर्मा स्पोर्टिंग क्लब ने जीता और पंचशील सीसी को बैटिंग का न्योता दिया। पंचशील सीसी ने पहले बैटिंग करते हुए कप्तान विकास कुमार के 56 रन की मदद से 30 ओवर में 9 विकेट पर 180 रन बनाये। अभिषेक कुमार ने 34 और आदित्य शिवम ने 29 रन की पारी खेली। शर्मा स्पोर्टिंग की ओर से मोहित कुमार ने 37 रन देकर चार विकेट चटकाये।

जवाब में शर्मा स्पोर्टिंग क्लब की टीम 26.4 ओवर में 138 रन पर ऑल आउट हो गई। मोहित कुमार ने 44, गौरव राज ने 24,आर्यवीर कुशवाहा ने 21 रन बनाये। पंचशील सीसी की ओर से साकेत ने 18 रन देकर 4 और आदित्य कुमार ने 27 रन देकर 2 विकेट चटकाये। पंचशील सीसी के गेंदबाज साकेत को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार अंपायर राजेश सिन्हा पुट्टू ने प्रदान किया।

इससे पहले लीग का उद्घाटन लक्ष्य इजीटेक एलएलपी के निदेशक सीएच सूर्यनारायण राजू, पटना जिला क्रिकेट संचालन समिति के चेयरमैन राजेश कुमार, सदस्य रहबर आबदीन ने गुब्बारा उड़ा कर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। सबों का स्वागत व धन्यवाद व्यक्त लीग के संयोजक धनंजय कुमार ने किया। इस मौके पर डॉ मुकेश कुमार सिंह, निशांत कुमार समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। लीग संचालन के नियुक्त किये गए संयोजक धनंजय कुमार ने लीग के मैचों के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बताया कि मुकाबले मोइनुल हक स्टेडियम और संपतचक ग्राउंड पर खेले जायेंगे।

12 मार्च का मैच

मोइनुल हक स्टेडियम : वाईएमसीसी बनाम क्रिसेंट सीसी

संपतचक मैदान : मूनलाइट सीसी बनाम पीएसी

मैच रिपोर्टिंग का समय – सुबह 8.30 बजे

टॉस- प्रातः 9.00 बजे

मैच प्रारंभ समय- सुबह 9.15 बजे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *