शहर के इन जगहों पर लगे वीएमडी में देख सकते हैं वर्ल्ड कप का लाइव प्रसारण
पटना में 16 स्थान पर पहली बार वेरिएबल मैसेज डिस्प्ले बोर्ड पर क्रिकेट मैच दिखाया जा रहा है. जिन स्थानों पर यह मैच दिखाया जा रहा है. उनमें जेपी गोलंबर, रूपसपुर पुल के समीप, कारगिल चौक, जू गेट नंबर-1, प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के समीप, पटेल गोलंबर, एम्स पटना, इनकम टैक्स चौराहा, अटल पथ गोलंबर, दीघा गोलंबर, दानपुर रेलवे स्टेशन, गुरु गोविंद सिंह पथ, बोरिंग रोड चौराहा, नया सचिवालय, लोहिया चक्र पथ, कंकड़बाग मेन रोड शामिल है.