नई दिल्लीPublished: Aug 10, 2023 12:43:26 am
सर्वेक्षण : ग्रामीण इलाकों में 49.3 फीसदी बच्चों की पहुंच, वीडियो गेम को ज्यादा वक्त
पढ़ाई से ज्यादा मनोरंजन के लिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल
नई दिल्ली. ग्रामीण भारत में प्रारंभिक शिक्षा की हालत पर आधारित एक सर्वेक्षण रिपोर्ट के मुताबिक बच्चे स्मार्टफोन का इस्तेमाल पढ़ाई से ज्यादा मनोरंजन के लिए कर रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में 49.3 फीसदी विद्यार्थियों की स्मार्टफोन तक पहुंच है। इनमें से 34 फीसदी ही पढ़ाई के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। सर्वेक्षण 21 राज्यों के ग्रामीण समुदायों में 6-16 आयु वर्ग के स्कूली बच्चों के छह हजार से अधिक माता-पिता के बीच किया गया।जिन माता-पिता के बच्चों के पास मोबाइल फोन हंै, उनमें से 76 फीसदी से अधिक ने कहा कि बच्चे खासतौर से वीडियो गेम खेलने के लिए इसका उपयोग करते हैं। आधे से ज्यादा विद्यार्थियों ने डिवाइस का उपयोग फिल्में देखने और डाउनलोड करने के लिए किया, जबकि 47.3 प्रतिशत ने गाने सुनने और डाउनलोड करने के लिए। केवल 18 फीसदी ट्यूटोरियल के जरिए ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं। सर्वेक्षण के अनुसार 78 फीसदी लड़कियों और 82 प्रतिशत लडक़ों के माता-पिता उन्हें ग्रेजुएशन या उससे अधिक पढ़ाना चाहते हैं। केवल 40 प्रतिशत अभिभावक बच्चों के साथ उनकी स्कूली शिक्षा के बारे में रोजाना बातचीत करते हैं।