इंदौर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर | अहीरखेड़ी में एक पिसाई केंद्र पर चार युवक पहुंचे। वे खुद को पत्रकार और अफसर बता रहे थे। उन्होंने संचालक को धमकाया और बोले अवैध काम कर रहे हो। बदले में पचास हजार रुपए की मांग की। शंका हुई तो व्यापारी थाने पहुंच गया। आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
द्वाराकापुरी टीआई बृजेश मालवीय के अनुसार मोहित गुप्ता निवासी अखंड नगर की शिकायत पर हेमंत राठौर नंदानगर, दिनेश चौहान लुनियापुरा, सुरेश शर्मा संजय गांधी नगर और प्रमोद त्रिभान रेवन्यू नगर के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। फरियादी ने बताया कि शनिवार को मेरे कर्मचारी का फोन आया कि चार लोग आए हैं और कारखाने के अंदर वीडियो बना रहे हैं। हमने रोका तो अभ्रदता कर रहे हैं।
इस पर मोहित पिता के साथ वहां पहुंचे। युवक बोले हम एक बड़े चैनल के पत्रकार व फूड अधिकारी हैं। भोपाल से आए हैं। फिर धमकाकर 50 हजार मांगने लगे। तभी परिचित पारस मुकाती आए और बोले कि दो दिन पूर्व ये मेरे यहां भी आए थे, 11 हजार मांग रहे थे। डराकर 7,500 ले गए। यह सुनते ही चारों भाग गए। पता चला है पुलिस ने सभी को पकड़ लिया है।