पनीर, दाल मखनी से लेकर हलवा…सबकुछ मिलेगा अनलिमिटेड, वो भी सिर्फ 99 रुपये में


अरशद खान/देहरादून. उत्‍तराखंड की राजधानी देहरादून में फूड के दीवानों के लिए माता रेस्टोरेंट गजब का ऑफर लेकर आया है. इस जगह सिर्फ 99 रुपये में आपको इंडियन अनलिमिटेड बुफे मिल रहा है. यानी कि अब आप 99 रुपये देकर जितना मर्जी उतना खा सकते हैं. इसके अलावा एक ऑफर भी हाल ही में शुरू किया गया है, जो कि 149 में इंडो-चाइनीज अनलिमिटेड बुफे का है. माता रेस्टोरेंट के ऑफर्स ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है, तो वहीं ग्राहक भी जमकर अनलिमिटेड बुफे का फायदा उठा रहे हैं.

माता रेस्टोरेंट की ओर से 99 रुपये के अनलिमिटेड बुफे में आपको पनीर, दाल मखनी, राजमा, चना मसाला/दम आलू, चावल, हलवा, रायता और सलाद मिलता है. बस शर्त सिर्फ इतनी है कि थाली में खाना वेस्ट नहीं होना चाहिए. खाना वेस्‍ट होने पर कस्टमर को 100 रुपये का जुर्माना भी भरना पड़ सकता है.

149 रुपये में मिलेगा यह सबकुछ
वहीं, बात अगर 149 रुपये के अनलिमिटेड इंडो-चाइनीज बुफे की करें, तो इसमें इंडियन बुफे के साथ चार अन्य चाइनीज व्यंजन एड हो जाते हैं. इसमें नूडल, मैक्रोनी, मंचूरियन ग्रेवी और फ्राइड राइस शामिल हैं.

माता रेस्टोरेंट के मालिक ने कही ये बात
लोकल 18 से बातचीत करते हुए माता रेस्टोरेंट के ओनर नितिन ने बताया कि उनका मुख्य काम कैटरिंग का है और वह लोगों को हमेशा भरपेट खाना खिलाना चाहते थे, इसलिए अपने रेस्टोरेंट पर सभी कस्टमर के लिए अनलिमिटेड बुफे का ऑफर दिया है. साथ ही बताया कि देहरादून में अधिकतर सभी रेस्टोरेंट पर थाली सिस्टम चलता है, इसलिए उन्होंने इस कल्चर से हटकर लोगों को खाना सर्व करने की सोची है. नितिन ने बताया कि उनके द्वारा अनलिमिटेड बुफे का ऑफर दिया जा रहा है, तो इसका मतलब यह नहीं कि उन्होंने खाने की क्वालिटी के साथ कंप्रोमाइज किया है. वह बेहतर क्वालिटी का फूड कस्टमर को कम से कम दाम पर सर्व कर रहे हैं. उनका रेस्टोरेंट सहारनपुर चौक पर शिवाजी धर्मशाला के ठीक सामने स्थित है.

Tags: Food, Food 18


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *