पलवल26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मृतक प्रदीप के आधार कार्ड की फोटो।
पलवल में नेशनल हाईवे-19 पर गदपुरी टोल प्लाजा के निकट ईको कार की टक्कर से ऑटो चालक की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ईको चालक गाड़ी को लेकर मौके से फरार हो गया। गदपुरी थाना पुलिस ने मृतक ऑटो चालक के पिता की शिकायत पर अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
जैंदीपुरा मोहल्ला निवासी बाबूलाल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसका बेटा प्रदीप ऑटो चलाता था। प्रदीप ऑटो में सवारी लेकर पलवल से बल्लभगढ़ की तरफ जा रहा था, लेकिन जब उसका ऑटो गदपुरी टोल प्लाजा के निकट पहुंचा तो तेज गति से गलत तरीके आई एक ईको गाड़ी ने ऑटो में टक्कर मार दी। जिससे प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया और ईको चालक अपनी गाड़ी को लेकर मौके से फरार हो गया।
घायल प्रदीप को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी हालत नाजुक देखते हुए फरीदाबाद बादशाहखान अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, लेकिन अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही प्रदीप ने दम तोड़ दिया।