हाइलाइट्स
एस प्रेसा को कंपनी 5 वेरिएंट में ऑफर करती है.
कार सीएनजी और पेट्रोल के मॉडल में उपलब्ध है.
कार पर कंपनी 59 हजार का डिस्काउंट ऑफर कर रही है.
नई दिल्ली. पहली कार, यकीनन सभी के लिए किसी सपने के पूरा होने से बड़ा ये और कुछ नहीं. हर कोई अपने बचपन से पहली कार का सपना देखता है. वो कैसी होगी, उसको वो कैसे सजाएगा, किस उम्र में वो पहली कार खरीदेगा, इस तरह के टार्गेट हर कोई अपने मन में बनाता है. लेकिन जब हकीकत से सामना होता है तो कई लोगों का ये सपना टूटता सा दिखता है. उसका कारण होता है कारों की लाखों में होने वाली कीमत और इनका भारी भरकम मेंटेनेंस. साथ ही हर दिन पेट्रोल या डीजल पर होने वाला खर्च. हालांकि अब पेट्रोल डीजल के विकल्प के तौर पर इलेक्ट्रिक कारें हैं लेकिन उनकी कीमत इतनी ज्यादा है कि आसानी से मिडिल क्लास उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकते हैं. फिर अफोर्ड भी यदि कर लें तो उनके साथ कई तरह की प्रॉब्लम्स हैं. ऐसे में एक कार लेना सभी के लिए टेढ़ी खीर जैसा साबित होता है. लेकिन आपके इस पहली कार के सपने को कैसे पूरा करना है ये हम आपको बताएंगे. बाजार में एक क्यूट और बेहतरीन माइलेज के साथ आने वाली कार मौजूद है. इस कार को देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी बनाती है. खास बात ये है कि बजट में आने वाली इस कार पर कंपनी आपको भारी भरकम छूट भी दे रही है. साथ ही आप इस कार को बिना डाउनपमेंट के बहुत ही कम आने वाली किस्तों में अपना बना सकते हैं.
दरअसल हम यहां पर बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी एस प्रेसो (S Presso) की. मारुति एस प्रेसो कंपनी की बजट कारों में से एक है. इसको माइक्रो एसयूवी कहना भी गलत नहीं होगा. अपने बॉक्सी डिजाइन और जबर्दस्त माइलेज के चलते ये कार लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. आइये जानते हैं इस पर कंपनी कितनी छूट दे रही है और इसकी क्या खूबियां हैं.
ये भी पढ़ेंः जंग नहीं खाया है इस कार का लोहा! नए रूप में कर रही वापसी, चट्टान सी मजबूती के साथ मिलेगा 28 Kmpl का माइलेज
मिल रही बंपर छूट
मारुति एस प्रेसो को कंपनी 4 वेरिएंट में ऑफर करती है. ये कार आपको पेट्रोल और सीएनजी दोनों ही मॉडल में उपलब्ध होगी. कार पर मारुति ने सितंबर में डिस्काउंट ऑफर किया है. ये डिस्काउंट 35 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस, 20 हजार रुपये कैश डिस्काउंट और 5 हजार रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट के तौर पर है. यानि कुल मिला कर एस प्रेसो पर कंपनी 59 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. हालांकि इस डिस्काउंट का लाभ आप केवल 30 सितंबर तक ही उठा सकते हैं.
मारुति सुजुकी एस प्रेसो में कंपनी 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन देती है.
मिलते हैं कई फीचर्स
एस प्रेसो में आपको कई सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं. कार में आपको दो एयरबैग के साथ ही हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, ईबीडी के साथ एबीएस, प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर फ्रंट सीटबेल्ट के साथ फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर और ईएसपी मिलता है. इसी के साथ कार में इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल एसी और चाइल्ड लॉक जैसे फीचर्स भी हैं.
माइलेज भी शानदार
कार में कंपनी 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन देती है. ये इंजन पेट्रोल पर 65.7 बीएचपी और सीएनजी पर 55.9 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. कार आपको मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में ऑफर की जाती है. कार के माइलेज की बात की जाए तो ये पेट्रोल पर 25 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 36 किलोमीटर प्रति किलो तक का एवरेज देती है.
कम कीमत और बेहतरीन फाइनेंस ऑफर
एस प्रेसा की कीमत 4.26 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होती है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 6.12 लाख रुपये है. यदि आप इसका बेस मॉडल खरीदते हैं तो ये आपको दिल्ली में ऑन रोड करीब 4,73,787 रुपये का पड़ेगा. कंपनी फिलहाल कार पर 59 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है. ऐसे में ये मॉडल आपको 414785 रुपये का मिलेगा. अब यदि आप 7 साल के लिए 9 प्रतिशत की ब्याज दर से इसकी ऑन रोड कीमत पर कार लोन लेते हैं तो ये इसकी ईएमआई 6,674 रुपये आएगी. वहीं आप ब्याज के तौर पर 7 साल में 1,45,790 रुपये चुकाएंगे. वहीं कुल आपको 5,60,575 रुपये देने होंगे. एस प्रेसा पर सभी बैंक व एनबीएफसी लोन दे रहे हैं हालांकि कार लोन बैंक की शर्तों और आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है.
.
Tags: Auto News, Car Bike News, Maruti Suzuki
FIRST PUBLISHED : September 09, 2023, 07:00 IST