पहली बार सर्विस के लिए ले जा रहे कार? निकलने से पहले कर लें ये तैयारियां


Car Service: पहली बार सर्विस के लिए ले जा रहे कार? निकलने से पहले कर लें ये तैयारियां

Car Maintenance Tips: नोट करें कुछ जरूरी बातेंImage Credit source: Freepik

गाड़ी की फिट एंड फाइन रखना है तो सर्विसिंग करवाना काफी जरूरी है, आमतौर पर गाड़ी की सर्विस हर बार 10 हजार किलोमीटर (या 1 साल जो भी पहले हो) पर करवाने की सलाह दी जाती है. ऐसे में समय आने पर Car Service कराने से गाड़ी बिना दिक्कत किए लंबे समय तक आपका साथ देती रहेगी.

आप भी अगर पहली बार अपनी कार को सर्विस के लिए ले जा रहे हैं तो कुछ जरूरी बातों का आप लोगों को ध्यान रखना चाहिए. घर से निकलने से पहले आपको कौन-कौन सी तैयारियां कर लेनी चाहिए? आइए आपको बताते हैं.

Car Tips: पहले ही बना रहे चेक लिस्ट

अगर आपने नई कार खरीदी है और पहली बार सर्विस पर ले जा रहे हैं तो सबसे जरूरी काम है जो आपको घर से निकलने से पहले करना होगा. आमतौर पर नई कार के साथ कंपनी ग्राहकों को तीन फ्री सर्विस ऑफर करती है, ऐसे में अगर आप सर्विस बुक साथ लेना भूल जाते हैं तो आपको दिक्कत हो सकती है.

ये भी पढ़ें- कार में लंबे समय तक ब्लोअर चलाना हो सकता है जानलेवा, मत करना ये काम

कार सर्विस पर ले जाने से पहले आपको घर पर ही खुद की भी एक चेक लिस्ट बना लेनी चाहिए, इस लिस्ट में आप गाड़ी में आ रही कमियों या दिक्कतों के बारे में लिखें ताकि सर्विस सेंटर पर पहुंचने के बाद आपके ज़हन से कोई बात निकल न जाए.

उदाहरण के लिए अगर आपको कार चलाते वक्त कोई आवाज आ रही है, कोई तार बाहर नजर आ रही है, लाइट काम नहीं कर रही है आदि. सर्विस के लिए कार देने से पहले सर्विस सेंटर पर काम करने वाले व्यक्ति को इन सभी दिक्कतों के बारे में सही से समझाएं.

घर से निकलने से पहले या फिर आप सर्विस सेंटर पहुंचने के बाद और कार देने से पहले किलोमीटर जरूर नोट करें, ऐसे में आपको पता रहेगा कि आपकी कार सर्विस पर देने के बाद कितनी चलाई गई है. घर से निकलने से पहले कार में कितना फ्यूल है इसे भी जरूर नोट करें.

ये भी पढ़ें-लॉन्च हुई सबसे सस्ती Electric Bike, फुल चार्ज में दौड़ेगी 171km


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *