पांच को गोल्फ ग्राउंड में फूड फेस्टिवल, छऊ नृत्य व रॉक बैंड शो


धनबाद.

मतदाता जागरूकता को लेकर पांच मई को गोल्फ ग्राउंड में फूड फेस्टिवल, छऊ नृत्य व रॉक बैंड शो कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान शाम छह से रात दस बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ स्वादिष्ट व्यंजनों का भी लुत्फ उठा सकेंगे. नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत यह आयोजन किया जा रहा है. फूड फेस्टिवल में धनबाद के जानेमाने ब्रांड न्यू बांबे स्वीट्स, मधुलिका, फ्रेंकी, डी थ्री, बिरयानी बाई किलो, चंपारण मीट, गया सिंह लिट्टी, लाइव आइसक्रीम, कुल्फी बाई त्रिमूर्ति सेंटर, पान दुकान, मोमो, चाऊमिंन, रोल आदि के स्टॉल लगाये जायेंगे. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में छऊ नृत्य, संथाली डांस, ट्राइबल डांस समेत डांस कंपीटिशन, डार्ट गेम, रंगोली कंपीटिशन का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम के लिए बाहर से डांस ट्रूप आ रहे हैं. कार्यक्रम को चार चांद लगाने रॉक बैंक शो में भी बाहर के कलाकार आ रहे हैं. कार्यक्रम में प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है. बच्चों के लिए अलग से झूले भी लगाये जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *