पाकिस्तानी ऑलराउंडर इमाद वसीम ने लिया संन्यास, विदेशी युवती संग फोटोज-वीडियोज हुए थे लीक


लाहौर: पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी इमाद वसीम ने शुक्रवार को अपने आठ साल लंबे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर पर ब्रेक लगा दिया। वसीम ने संन्यास की घोषणा एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर की। पाकिस्तान के लिए वनडे और टी-20 मिलाकर कुल 121 मैच खेलने वाले वसीम लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे। उन्हें कप्तान बाबर आजम का मुखर विरोधी माना जाता था। इमाद ने आखिरी मैच इस साल अप्रैल में रावलपिंडी में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 फॉर्मेट में खेला था। 18 दिसंबर 1988 को यूके में जन्में वसीम ने मई 2015 में लाहौर में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 मैच से अपने इंटरनेशनल क्रिकेट का आगाज किा था।

बाएं हाथ के बल्लेबाज वसीम ने 55 एकदिवसीय मैचों में 42.86 की औसत से 986 रन बनाए और उन्होंने अपने बाएं हाथ की स्पिन से 44 विकेट लिए। 66 T20I में वसीम ने 486 रन बनाए और 65 विकेट लिए। हालांकि, वसीम ने कहा कि अब वह फ्रैंचाइजी फॉर्मेट क्रिकेट पर फोकस करना चाहते हैं।’
34 वर्षीय इस प्लेयर ने संन्यास की घोषणा करते हुए लिखा, ‘हाल के दिनों में मैं अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के बारे में काफी सोच-विचार किया और मैं इस नतीजे पर पहुंचा हूं कि यही क्रिकेट से संन्यास लेने का सही समय है।’ अपने रिटायरमेंट नोट में वह आगे लिखते हैं, ‘मैं पीसीबी को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना वास्तव में सम्मान की बात है। वनडे और टी-20 फॉर्मेट में 121 मैच खेलना मेरे लिए सपना सच होने जैसा था।’
गलत कारणों से चर्चा में थे

इमाद वसीम 2017 में उस वक्त विवादों में फंस गए थे, जब अफगानिस्तान में जन्मीं एक डच युवती ने उन पर बेवफाई का आरोप लगाया था। दोनों की सोशल मीडिया पर कई प्राइवेट तस्वीरें भी लीक हो गईं थीं। युवती ने दावा किया था कि दोनों की मुलाकात लंदन में हुई थी, उसके बाद वसीम ने शादी का वादा किया था। युवती की माने तो उस वक्त इमाद पहले से ही कई महिलाओं के संपर्क में थे। 2019 में उन्होंने ब्रिटिश लड़की सानिया अश्‍फाक से निकाह कर लिया। इस्‍लामाबाद की फैसल मस्जिद में दोनों ने एक-दूसरे को कबूला। इस दौरान दोनों के करीबी रिश्‍तेदार और दोस्‍त ही मौजूद थे। रिसेप्शन में कई नामचीन हस्तिया पहुंचीं थीं।

पाकिस्तानी क्रिकेटर इमाद वसीम ने 3 बोलरों पर लगाया बॉल टैम्परिंग का आरोप


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *