नई दिल्लीPublished: Dec 02, 2023 01:05:33 pm
Pakistan Cricket Team Tour of Australia: ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने पहुंची पाकिस्तान टीम की घनघोर बेइज्जती का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एयरपोर्ट पर पाकिस्तान टीम को रिसीव करने कोई नहीं पहुंचा और ऊपर से खिलाडिय़ों को खुद ही अपना सामान ट्रक में लोड करना पड़ा है।
Pakistan Cricket Team Tour of Australia: पाकिस्तान की क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पहुंच चुकी है। जहां पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 14 दिसंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इसी बीच पाकिस्तान टीम के खिलाडि़यों का एयरपोर्ट पर उतरने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। एयरपोर्ट के बाहर पाकिस्तान के खिलाडि़यों के स्वागत के लिए न तो कोई प्रशंसक पहुंचा और न ही कोई अधिकारी नजर आया। इतना ही नहीं खिलाड़ी खुद ही अपना सामान ट्रक में लोड करते नजर आए। इस वीडियो को लेकर लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं और इसे पाकिस्तान टीम की इंटरनेशनल बेइज्जती बता रहे हैं।