पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच महामुकाबला, जानें कैसा खेलेगी बेंगलुरु की पिच


बेंगलुरु: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का प्रदर्शन अब तक इतना खास नहींं रहा है। हालांकि उन्होंने पिछले मैच में श्रीलंका को हराकर वर्ल्ड कप में अपनी पहली जीत दर्ज की है। कंगारुओं ने 3 में से सिर्फ 1 मुकाबला जीता है। वहीं उनका अब अगला मुकाबला बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान से है। पाकिस्तान ने अब तक खेले गए 3 में से 2 मुकाबले जीते हैं। उनको अब तक वर्ल्ड कप में सिर्फ भारत ने शिक्सत दी है। जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान को हराकर लगातार अपना दूसरा मैच जीतना चाहेगी। वहीं पाकिस्तान वापसी जीत की राह पर लौटने को देखेगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है। तो आइये ऐसे में जानते हैं कि 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के मैच में पिच कैसा खेलने वाली है।

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की पिच रिपोर्ट

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर लाल मिट्टी की पिच देखने को मिलेगी। बेंगलुरु स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए ज्यादा अनुकूल साबित होती है। बल्लेबाज इस पिच पर खुलकर रन बनाते हैं। छोटी बाउंड्री होने की वजह से जमकर चौके-छक्के भी लगते हैं। वहीं जैसे-जैसे खेल आगे चलता है, फिर स्पिनर्स भी गेम में आ जाते हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाजों को भी शुरुआत में थोड़ी मदद मिलती है।

AUS vs SL: स्टेडियम में तूफान के बीच ऑस्ट्रेलिया की पहली जीत, श्रीलंका की लगातार तीसरी हार

अब तक बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में कुल 38 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से 14 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं जबकि 20 मैच दूसरी बैटिंग करने वाली टीम ने। यहां पर टीम चेज करना ज्यादा पसंद करती हैं। ऐसे में जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वह पहले गेंदबाजी करने को देख सकता है। पहली पारी का औसत स्कोर इस पिच पर 232 है जबकि दूसरी पारी का 215 है।

मैच के लिए दोनों टीमें-

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्क्स स्टोयनिस, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड, सीन एबट, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी और कैमरन ग्रीन।

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान) अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नावाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, सलमान अगा, फखर जमां, उसामा मीर और मोहम्मद वसीम।
IND vs BAN: भारत के खिलाफ तेजी से फड़फड़ा रहे थे तंजीद, कुलदीप ने एक झटके में किया शांत IND vs BAN: दर्द से कराहते रहे हार्दिक पंड्या, मजबूरी में लंगड़ाते हुए छोड़ा मैदान, टीम इंडिया को करारा झटका


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *