पाकिस्तान की क्रिकेट डिप्लोमेसी: टीम इंडिया को नहीं, बल्कि पुरुष-महिला वकीलों को दिया मैच खेलने का न्योता


Pakistan Bar Council Indian Cricket men and women team lawyers friendly match

Pakistan Bar Council
– फोटो : Social Media

विस्तार


पाकिस्तान बार काउंसिल ने भारतीय पुरुष और महिला टीम के वकील को अक्तूबर 2023 में पाकिस्तान आने की अपील की है। दोनों देशों के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मुकालबा को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया गया है। अक्तूबर में भारत में वनडे वर्ल्ड कप का भी आगाज होने वाला है। 

भारत साल 2008 से पाकिस्तान की सरजमीं पर एक भी मुकाबला नहीं खेला। यह वही साल है जब मुंबई हमला हुआ था, जिसके बाद से ही भारत ने पाकिस्तान में जाकर क्रिकेट खेलने से इनकार कर दिया। दोनों देशों के बीच आखिरी द्विपक्षीय मुकाबला साल 2012 में खेला गया था, जिसका आयोजन भारत में हुआ था। 

पाकिस्तान को आतंकवादी सरगना का अड्डा भी माना जाता है। साल 2009 में जब श्रीलंका क्रिकेट टीम पाकिस्तान सीरीज खेलने गई थी, तो उनकी टीम बस पर कुछ बंदुकधारियों ने हमला कर दिया था। इस हमले में श्रीलंका के कुछ खिलाड़ी भी घायल हो गए थे। इस हमले के बाद ही विश्व के सभी क्रिकेट खेलने वाले देशों ने पाकिस्तान में जाकर क्रिकेट खेलने से मना कर दिया था। हालांकि, अब स्थिति में हुए सुधार को देखते हुए श्रीलंका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान का दौरा कर चुकी है। 

साल 2008 में जहां भारत ने पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया, तो वहीं 2012 के बाद से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय मुकाबला भी बंद हो गया। अब केवल एशिया कप और वर्ल्ड कप के दौरान ही भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिलता है। पाकिस्तान बार काउंसिल ने फ्रेंडली क्रिकेट मुकाबले को बढ़ावा देने के लिए अक्तूबर में भारतीय टीम के वकीलों को पाकिस्तान आने का न्योता दिया है। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *