पाकिस्तान के सपोर्ट में बैठा था यह पनौती अंपायर, भारत ने अपने सारे बैडलक ठिकाने लगा दिए


अहमदाबाद: लगता है कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान की हार पहले से तय थी। दुनिया की कोई ताकत टीम इंडिया से उसे नहीं बचा सकती थी। ये दावा हम यूंही नहीं कर रहे। दरअसल, कुछ चीजें अपने साथ सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह का प्रभाव लाती है। अब रिचर्ड केटलब्रॉ (Richard Kettleborough) को ही ले लीजिए। यह इंग्लिश कोच भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बहुत बड़ी पनौती माने जाते हैं, जिस मैच में यह अंपायरिंग करते हैं, भारत का वह मैच हारना तय माना जाता है। मगर रिचर्ड केटलब्रॉ की पनौती भी पाकिस्तान को भारत को एकतरफा हार से नहीं बचा पाई और भारत ने सात विकेट से मैदान मार लिया।

केटलब्रॉ के रहते कई बड़े मैच हारा भारत
18-23 जून 2021 को खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इस इंग्लैंड के रिचर्ड केटलब्रॉ टीवी अंपायर थे। इससे पहले 2019 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड से हारकर भारत टूर्नामेंट से बाहर हो गया था। अन्य बड़े मैच की बात करें तों भारत को 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान से हार मिली। 2016 T20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज ने हराकर बाहर किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2015 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भी भारत हारा था। श्रीलंका के खिलाफ 2014 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। हर मौके पर केटलब्रॉ बतौर अंपायर मैच में अपनी सेवाएं दे रहे थे।

Vaishali News: क्रिकेट फैंस ने दशहरे से पहले मनाई दिवाली, वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से जीता भारत तो यूं मना जश्न

वर्ल्ड कप में 8-0 हुआ भारत का स्कोर
वनडे विश्व कप के इतिहास में यह भारत की पाकिस्तान पर आठवीं जीत थी जबकि अब पाकिस्तान को अपनी पहली जीत के लिए 2027 तक का इंतजार करना पड़ेगा। वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान की पहली मुलाकात 1992 में हुई थी, तब से 1996, 1999, 2003, 2011, 2015, 2019 और अब 2023 वर्ल्ड कप में भी भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया। इस तरह पाकिस्तान पर भारत का विजय रथ अनवरत जारी है। इनमें से 1996 वर्ल्ड कप का मैच बेंगलुरु और 2011 विश्व कप का मैच मोहाली में खेला गया था।

India vs Pakistan Opinion: स्टेडियम में जय श्री राम के नारे… दोष भारत पर क्यों? इसका श्रेय भी रिजवान-वकार को ही जाता हैIND vs PAK: हवा में मत चढ़ाओ, वो वसीम अकरम नहीं… रवि शास्त्री ने लाइव टीवी पर शाहीन अफरीदी का नशा उतार दियाDanish Kaneria: सुधर जाओ रिजवान… पाकिस्तान को चुभ जाएगी दानिश कनेरिया की ये बात, पढ़ाया क्रिकेट का पाठ


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *